UPPSC ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड किया जारी, ऐसे करें डाउनलोड

उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। यह परीक्षा 15 मार्च को सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी। अब इस भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वह UPPSC की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
यह भर्ती परीक्षा तीन जिलों, प्रयागराज, लखनऊ और गाजियाबाद, के विभिन्न केंद्रों में आयोजित की जाएगी। भर्ती के माध्यम से उत्तर प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों में 19 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 128 पदों पर भर्ती होनी है। जिन विषयों में भर्ती होनी है, उनमें अर्थशास्त्र, इतिहास, उर्दू, अंग्रेजी, गृह विज्ञान, जंतु विज्ञान, दर्शनशास्त्र, भूगोल, भौतिक विज्ञान, मनोविज्ञान, रसायन विज्ञान, राजनीतिशास्त्र, वनस्पति विज्ञान, वाणिज्य, शिक्षा शास्त्र, समाज शास्त्र, संस्कृत, हिंदी और गणित शामिल हैं।
असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन प्रक्रिया 24 नवंबर, 2020 को शुरू हुई थी। इसमें आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 21 दिसंबर तक का समय दिया गया था। लेकिन कोरोना वायरस महमारी के चलते इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन नहीं हो सका था। इसके बाद 16 फरवरी, 2022 को इस भर्ती के लिए दोबारा आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई और आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी निर्धारित की गई। अब भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी हो गया है।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट www.uppsc.up.nic.in पर जाएं। अब होम पेज पर 'ACTIVITY DASHBOARD' पर क्लिक करें। इसके बाद 'CLICK HERE TO DOWNLOAD ADMIT CARD FOR ADVT. NO.02/2020-2021, ASSISTANT PROFESSOR, GOVERNMENT DEGREE COLLEGE (SCREENING) EXAM.-2020' के लिंक पर जाएं। यहां 'Download Admit Card' लिंक पर क्लिक करें। अब उम्मीदवार अपनी आवेदन संख्या नंबर और पासवर्ड दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें। इसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करने लें और प्रिंटआउट निकाल लें।
UPPSC ने संयुक्त राज्य अपर अधीनस्थ सेवा (PCS) (मुख्य) परीक्षा 2021 के लिए संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है। यह परीक्षा 23, 24, 25 और 27 मार्च को तीन जिलों, प्रयागराज, लखनऊ और गाजियाबाद, में आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दोपहर 2.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक आयोजित की जाएगी। बता दें कि पहले यह परीक्षा 28 से 31 जनवरी के बीच आयोजित की जानी थी।