उत्तर प्रदेश: आगरा में बोर्ड परीक्षा के दौरान मजिस्ट्रेट बनकर पहुंचा फर्जी उड़न दस्ता, चार गिरफ्तार
आगरा पुलिस ने सोमवार को आयोजित हुई उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPSEB) की कक्षा 10 की परीक्षा के दौरान चार फर्जी मजिस्ट्रेट को गिरफ्तार किया। मामला आगरा में इरादतनगर स्थित माता वैष्णो देवी इंटर कॉलेज का है और आरोपियों ने खुद को विशेष उड़न दस्ता बताकर स्कूल प्रशासन पर स्ट्रांग रूम दिखाने का दबाव बनाया था। हालांकि केंद्र व्यवस्थापक की सूझबूझ से चारों अपने ही जाल में फंस गए और उन्हें पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
परीक्षा केंद्र के स्ट्रांग रूम में जाना चाहते थे आरोपी
केंद्र व्यवस्थापक घनश्याम दीक्षित ने बताया, "यह घटना करीब नौ बजे की है जब बिना नंबर की बोलेरो स्कूल में आकर रुकी और गाड़ी से चार लोग बाहर निकले। आते ही उन्होंने कहा कि उन्हें सेंटर्स की जांच के लिए दिल्ली से भेजा गया है। उन्हें स्ट्रांग रूम देखना है।" कुछ देर बाद आला अधिकारी केंद्र पर पहुंच गए और जब उन्होंने कथित मजिस्ट्रेट से सवाल-जवाब किए तो वो फंस गए। इसके बाद उनपर मुकदमा कर जेल भेजा दिया गया।
बिना पहचान-पत्र के परीक्षा केंद्र पहुंचे थे आरोपी
आगरा शहर के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने आरोपियों की शिक्षा विभाग और पुलिस के अधिकारियों से फोन पर बात करवाई और उनके पास कोई पहचान-पत्र भी नहीं थे। उन्होंने कहा कि संदिग्ध लगने पर उनसे राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) का फुल फॉर्म पूछा गया तो वे नहीं बता पाए। उन्होंने कहा, "पकड़े गए आरोपियों को किसी ने हायर किया था। इसके पीछे जो लोग काम कर रहे हैं, उनकी जांच की जा रही है।"
बरेली, सहारनपुर और आगरा में कई नकलची हुए गिरफ्तार
बता दें कि सोमवार को बरेली, सहारनपुर और आगरा में नकल करते हुए कई नकलचियों को गिरफ्तार किया गया। बरेली में सोमवार सुबह हाईस्कूल की विज्ञान की परीक्षा में तीन सॉल्वर पेपर दे रहे थे। उड़न दस्ते ने एक सॉल्वर को परीक्षा देते वक्त पकड़ लिया, जबकि दो सॉल्वर परीक्षा केंद्र से फरार हो गए। वहीं आगरा में दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की जीव विज्ञान की परीक्षा के दौरान चार पेपर सॉल्वर और एक नकलची गिरफ्तार हुआ।
अंग्रेजी पेपर लीक का मास्टरमाइंड गिरफ्तार
30 मार्च को कक्षा 12 का अंग्रेजी विषय का पेपर लीक होने के मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को 10 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में भी सफलता मिली है। मामले में अब तक बलिया जिले में ही 46 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। बता दें कि 24 जिलों में रद्द हुई अंग्रेजी की परीक्षा का आयोजन अब 13 अप्रैल को होगा।