उत्तर प्रदेश: B.Ed. प्रवेश के लिए 15 अप्रैल से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश में बैचलर ऑफ एजुकेशन (B.Ed.) कोर्स में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू होगी।
इस बार B.Ed. संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन बरेली स्थित महात्मा गांधी ज्योतिबा फुले रोहिलखण्ड विश्वविद्यालय कर रहा है।
इस वर्ष योगी सरकार ने प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क और काउंसलिंग शुल्क में बड़ी कटौती की है।
परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को इस बार 33 प्रतिशत कम आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
शुल्क
परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क कितना देना होगा?
B.Ed. संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और राज्य के बाहर के उम्मीदवारों को 1,000 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा और विलंब शुल्क के साथ 1,600 रुपये देने होंगे।
अनुसूचित जाति (SC) के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है और विलंब शुल्क के साथ 800 रुपये देने होंगे।
सभी B.Ed. योग्य उम्मीदवारों को काउंसलिंग शुल्क के रूप में 650 रुपये का भुगतान करना होगा।
परीक्षा
जुलाई के पहले सप्ताह में हो सकती है B.Ed. प्रवेश परीक्षा
प्रदेश सरकार की तरफ से विश्वविद्यालयों को भेजे गए शेड्यूल के मुताबिक, इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन जुलाई के पहले सप्ताह में होगा।
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 20 मई निर्धारित की गई है और परिणाम 5 अगस्त को घोषित किए जा सकते हैं।
काउंसलिंग 10 से 25 अगस्त 2022 के बीच होगी और इसका शैक्षणिक सत्र 29 अगस्त से शुरू होगा।
बता दें कि पिछले सत्र में करीब छह लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।
एडमिशन
B.Ed. कोर्स में एडमिशन के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
B.Ed. प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए सामान्य और OBC वर्ग के उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50 प्रतिशत कुल अंकों के साथ स्नातक या स्नातकोत्तर पास होना चाहिए।
मुख्य विषयों में गणित और विज्ञान या इंजीनियरिंग डिग्री वाले उम्मीदवारों के कम से कम 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
SC या ST वर्ग के उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या स्नातकोत्तर की डिग्री होनी चाहिए।
आवेदन
B.Ed. प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें?
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद वेबसाइट www.mjpru.ac.in पर जाएं ।
इसके बाद प्रवेश परीक्षा से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
अब JEE फार्म के लिंक पर क्लिक करें और न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
मांगे गए विवरण दर्ज करें और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के लिए 'जनरेट OTP' पर क्लिक करें।
अब आवेदन फॉर्म के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करें और संबंधित दस्तावेज अपलोड करें।
इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।