IGNOU B.Ed. जनवरी सत्र के लिए आवेदन शुरू, 8 मई को होगी परीक्षा
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने बैचलर ऑफ एजुकेशन (B.Ed.) जनवरी 2022 सत्र के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। IGNOU ने इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 17 अप्रैल निर्धारित की है। इच्छुक उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए नीचे दी गई जानकारी की मदद से IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
8 मई को देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी परीक्षा
बता दें कि IGNOU B.Ed. प्रवेश परीक्षा का आयोजन 8 मई को देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। जिन छात्रों ने स्नातक या स्नातकोत्तर में विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, कॉमर्स या मानविकी विषयों में 50 प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की थी, वह इस कार्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं, जिन छात्रों ने इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में विज्ञान और गणित विषयों के साथ स्नातक किया है उनके 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
IGNOU के अनुसार, इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड (क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग) के माध्यम से 1,000 रुपये का नॉन रिफंडेबल आवेदन शुल्क जमा करना आवश्यक है। उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि फॉर्म भरने से पहले उनके पास हाल ही में स्कैन की गई तस्वीर (100 KB से कम) और उनके स्कैन किए गए हस्ताक्षर (50 KB से कम) JPEG या PDF प्रारूप में तैयार हो।
IGNOU B.Ed. के लिए आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जाएं। अब होमपेज पर, 'B.Ed. प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण-जनवरी 2022 सत्र' पढ़ने वाले लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद उम्मीदवार IGNOU B.Ed. के लिए सीधे बोर्ड की वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करें। यहां 'न्यू यूजर' पर क्लिक करें और परीक्षा के लिए रजिस्टर करें। इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें और शुल्क जमा करें अब फॉर्म डाउनलोड कर ले और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट निकाल लें।
आवेदन करने में परेशानी हो तो यहां करें संपर्क
IGNOU B.Ed. कार्यक्रम के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है। B.Ed. कार्यक्रम की अवधि न्यूनतम दो वर्ष है और शिक्षा का माध्यम अंग्रेजी और हिंदी में होगा। IGNOU ने आवेदन से संबंधित प्रश्नों को हल करने के लिए एक हेल्प डेस्क तैयार किया है। छात्र स्कूल ऑफ एजुकेशन से soe@ignou.ac.in और 011-29572945 पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे (सोमवार से शुक्रवार) के बीच संपर्क कर सकते हैं।