त्रिपुरा: TBSE ने जारी किया कक्षा 10 और 12 की दूसरे टर्म की परीक्षाओं का शेड्यूल
त्रिपुरा बोर्ड से कक्षा 10 और 12 की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए जरूरी खबर है। त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (TBSE) ने कक्षा 10 और 12 की दूसरे टर्म की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। TBSE के अध्यक्ष भवतोष साहा ने बताया कि कक्षा 10 की परीक्षाएं 18 अप्रैल से 6 मई तक आयोजित की जाएंगी, वहीं कक्षा 12 की परीक्षाएं 2 मई से 1 जून तक चलेंगी।
TBSE ने कम किया 30 प्रतिशत पाठ्यक्रम
भवतोष ने कहा, "कक्षा 10 और 12 दोनों के रिजल्ट दूसरे टर्म के बाद घोषित किए जाएंगे। हमने कोरोना वायरस महामारी की स्थिति के कारण केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा अपनाए गए नए पैटर्न के आधार पर यह निर्णय लिया है।" उन्होंने कहा कि बोर्ड ने पहले ही कक्षा 10 और 12 दोनों के कुल पाठ्यक्रम का 30 प्रतिशत कम कर दिया है और अब यह परीक्षा शेष 70 प्रतिशत पाठ्यक्रम के आधार पर आयोजित की जाएगी।
कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा में कितने छात्र शामिल होंगे?
यह पहला मौका है जब त्रिपुरा बोर्ड की यह परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जा रही है। बोर्ड के मुताबिक, दूसरे टर्म में कक्षा 12 की परीक्षा में लगभग 28,000 छात्रों के उपस्थित होने की उम्मीद है, वहीं कक्षा 10 की परीक्षा में 43,180 छात्रों के शामिल होने की उम्मीद है। छात्रों की कम संख्या को देखते हुए बोर्ड ने पहले टर्म की परीक्षा में छात्रों को बिना रजिस्ट्रेशन के परीक्षा में बैठने की अनुमति दी थी।
28 फरवरी को जारी हो चुके हैं पहले टर्म की परीक्षा के नतीजे
बता दें कि TBSE ने कक्षा 12 और 10 की बोर्ड परीक्षा के पहले टर्म का आयोजन क्रमश: 15 और 16 दिसंबर, 2021 से आयोजित किया था और इसके नतीजे 28 फरवरी को जारी किए गए थे। पहले टर्म की परीक्षा 50 नंबर की हुई, जिसमें 40 नंबर थ्योरी और 10 नंबर आंतरिक मूल्यांकन के थे। ये नियम ह्यूमैनिटिज स्ट्रीम के लिए था। साइंस स्ट्रीम के छात्रों के लिए 35 नंबर थ्योरी और 15 नंबर प्रैक्टिकल के थे।
पहले टर्म की परीक्षा के नतीजों में नहीं बताए गए अंक
TBSE ने पहले टर्म की परीक्षा के नतीजों में छात्रों के अंक नहीं बताए थे और सिर्फ पास या फेल की सूचना दी थी। इस बार दूसरे टर्म की परीक्षा समाप्त होने के बाद बोर्ड दोनों टर्म की परीक्षा के अंक जारी करेगा।