LOADING...
DU Admission 2019: इस साल एडमिशन कैंसिल कराने पर कटेंगे दोगुने रुपये

DU Admission 2019: इस साल एडमिशन कैंसिल कराने पर कटेंगे दोगुने रुपये

Jun 26, 2019
03:35 pm

क्या है खबर?

अगर आप भी इस साल दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में प्रवेश लेने वाले हैं, तो आपके लिए ये खबर पढ़ना बहुत जरुरी है। इस साल अगर आप प्रवेश लेने के बाद अपना प्रवेश कैंसिल कराएंगे, तो आपकी फीस में राशि काटकर आपको वापस की जाएगी। इस बार आपको दाखिला कैंसिल कराना काफी महंगा पढ़ सकता है। दाखिला रद्द कराने पर कुल फीस में से 1,000 रुपये काट कर वापस किए जाएंगे। आइए जानें पूरी खबर।

राशि

इस साल दोगुना कटेगी राशि

पिछले साल भी दाखिला रद्द कराने पर फीस में से राशि की कटौती की जाती थी, लेकिन इस साल इस इस राशि को दोगुना कर दिया गया है। पिछले साल दाखिला रद्द कराने पर 500 रुपये काटे जाने का प्रावधान था। इसके साथ ही आपको बता दें कि फर्जी सर्टिफिकेट के साथ दाखिला लेने के बाद दाखिला रद्द कराने पर कोई भी फीस वापस नहीं की जाएगी।

कट ऑफ लिस्ट

28 जून से जारी होंगी कट ऑफ लिस्ट

28 जून, 2019 से DU में से कट ऑफ लिस्ट जारी होना शुरू हो जाएंगी। पहले पांच कट ऑफ लिस्ट जारी की जाएंगी। उसके बाद सीट खाली रहने पर अन्य लिस्ट जारी होंगी। छात्रों को दाखिला प्रक्रिया शुरू होने से पहले फीस रिफंड पॉलिसी के बारे में जानना चाहिए। DU में दूसरी कट ऑफ लिस्ट जारी होने के बाद कॉलेज बदलना शुरू हो जाएगा। फीस रिफंड पॉलिसी के बारे में पता न होने पर छात्रों को नुकसान हो सकता है।

Advertisement

शर्त

इस शर्त पर वापस होगी पूरी फीस

फीस रिफंड पॉलिसी के अनुसार दाखिले के अंतिम दिन तक दाखिला रद्द कराने पर फीस में से 1,000 रुपये काट कर बाकी फीस वापस की जाएगी। दाखिले के समय कॉलेज व विश्वविद्यालय की तरफ से गड़बड़ी होने पर पूरी फीस वापस की जाएगी। स्व-वित्तपोषित (सेल्फ फाइनेंसिंग) कोर्स में भी दाखिला लेने के बाद दाखिले की अंतिम तिथि से दाखिला रद्द करने पर 1,000 रुपये काटकर फीस वापस कर दी जाएगी।

Advertisement

EWS श्रेणी

EWS श्रेणी की कट ऑफ के लिए शुरू हुई गणना

DU में पहली बार अंडरग्रैजुएट की कट ऑफ लिस्ट में EWS श्रेणी जुड़ेगी। ये कितनी होगी, कॉलेजों में इसके लिए गणना शुरू हो गई है। उम्मीद है कि इसके लिए पहली कट ऑफ लिस्ट में .25% से 1% तक नीचे रखी जा सकती है। खासतौर पर पॉपुलर कोर्सों के लिए इस बार DU में पहली कट ऑफ .25% से 2% तक ऊपर रखी जाएगी। DU में EWS कोटे के तहत 10% सीटें यानी लगभग 5,600 सीटें बढ़ी हैं।

Advertisement