मध्य प्रदेश में निकली 8,700 से ज्यादा पदों पर भर्ती, शिक्षकों के पद भी शामिल
क्या है खबर?
मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है।
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने 8,700 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत प्रदेश में शिक्षकों के पदों पर रिक्तियां भरी जाएंगी।
इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 मई से शुरू होगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 1 जून तक आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन में संशोधन करने के लिए उम्मीदवारों को 6 जून तक का समय दिया जाएगा।
पद
पदों का विवरण
भर्ती अभियान के तहत 8,720 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति होगी। इसमें स्कूल शिक्षा विभाग के 7,591 पद और जनजातीय कार्य विभाग के 1,129 पद हैं।
हिंदी के 509, अंग्रेजी के 1,763, संस्कृत के 508, उर्दू के 42, गणित के 1,362, बायोलॉजी के 755, फिजिक्स के 777, केमिस्ट्री के 781, इतिहास के 304, राजनीति विज्ञान के 284, भूगोल के 149, अर्थशास्त्र के 287, समाजशास्त्र के 88, कॉमर्स के 514, कृषि के 569 और गृहविज्ञान के 28 शिक्षकों की भर्ती होगी।
योग्यता
आवदेन के लिए आयु सीमा क्या है?
आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों की आयु 21 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए।
अनारक्षित वर्ग की महिला आवेदक, प्रदेश के आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC), दिव्यांगों, मध्य प्रदेश शासन के निगम मंडल के कर्मचारियों और नगर सैनिकों के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 साल है।
मध्य प्रदेश में न्यूनतम 3 शैक्षणिक सत्र और न्यूनतम 200 दिन शासकीय विद्यालयों में अतिथि शिक्षक के रूप में पढ़ाने वाले आवेदकों को आयु में 9 साल की छूट मिलेगी।
जानकारी
आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में स्नातकोत्तर की डिग्री के साथ ही उनका B.Ed होना आवश्यक है। इसके अलावा मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (MPTET) पास होना भी जरूरी है।
परीक्षा
कितना वेतन मिलेगा?
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
परीक्षा का आयोजन 2 अगस्त को 2 पालियों में होगा। पहली पाली की परीक्षा 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा 3 बजे से 5 बजे तक होगी।
परीक्षा में 100 अंक के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
चयनित होने पर उच्च माध्यमिक शिक्षक को न्यूनतम मासिक वेतन 36,200 रुपये मिलेगा और मंहगाई भत्ते का लाभ भी दिया जाएगा।
आवेदन
कैसे करें आवेदन?
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
यहां उम्मीदवार सबसे पहले मोबाइल नंबर पर पंजीकृत आधार नंबर डालकर अपनी प्रोफाइल बनाएं।
पंजीकरण करने के बाद आवेदन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करें और सभी दस्तावेज अपलोड कर फॉर्म सबमिट करें।
अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को प्रति प्रश्नपत्र 500 रुपये शुल्क देना होगा।
मध्य प्रदेश के मूल निवासी SC, ST, OBC और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है।