JEE मेन में असफल हुए छात्र अपना सकते हैं ये करियर विकल्प
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE मेन) के पहले सत्र का परिणाम घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में कुल 23 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है। वहीं, कई छात्र इस परीक्षा में असफल हो गए हैं। परीक्षा में सफल नहीं हो पाने से कई छात्र अपने भविष्य को लेकर निराश हो जाते हैं। आइए JEE मेन में अनुत्तीर्ण छात्रों के लिए अन्य करियर विकल्पों के बारे में जानते हैं।
दूसरे सत्र की परीक्षा में ले सकते हैं भाग
पहले सत्र की परीक्षा में फेल होने वाले छात्र दूसरे सत्र की परीक्षा में भाग ले सकते हैं। इसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया चल रही है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 2 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। दूसरे सत्र की परीक्षाएं अप्रैल में होंगी। ऐसे में उम्मीदवारों के पास अपने प्रदर्शन में सुधार करने के लिए पर्याप्त समय है। उम्मीदवार 2 महीने में सही रणनीति के साथ तैयारी करके JEE मेन में सफलता हासिल कर सकते हैं।
राज्य प्रवेश परीक्षाओं में हो सकते हैं शामिल
देश के शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए JEE एकमात्र परीक्षा नहीं है। कई संस्थान इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए अलग से प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करते हैं। उम्मीदवार BITSAT, SRMJEEE, VITEEE और MET जैसी परीक्षाओं में भाग ले सकते हैं। इसके अलावा कई राज्य भी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन करते हैं। इनका स्तर JEE मेन की तुलना में सरल होता है। ऐसे में ये उम्मीदवारों के लिए बेहतर करियर विकल्प साबित हो सकती हैं।
निजी कॉलेज में प्रवेश लेने पर करें विचार
कई निजी कॉलेज किसी प्रवेश परीक्षा के बिना ही इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश देते हैं। उम्मीदवार इन कॉलेजों में दाखिला लेने पर विचार कर सकते हैं। हालांकि, इन कॉलेजों की फीस सरकारी कॉलेजों की तुलना काफी ज्यादा हो सकती है। ऐसे में वित्तीय पहलु पर विचार करने के बाद ही कोई निर्णय लें। निजी कॉलेज चुनने से पहले उम्मीदवार कॉलेज की प्रतिष्ठा, पाठ्यक्रम, संकाय, आधारभूत सरंचना और प्लेसमेंट रिकॉर्ड के बारे में जानकारी जरूर जुटाएं।
विज्ञान के क्षेत्र में हासिल कर सकते हैं डिग्री
अगर आप भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) या अन्य इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश पाने में सफल नहीं हो पाए हैं तो निराश होने की जरूरत नहीं है। उम्मीदवार विज्ञान के क्षेत्र में BE, BTech के अलावा अन्य डिग्री हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा अनुसंधान और शिक्षण, वास्तुकला, राष्ट्रीय सुरक्षा, साइबर सुरक्षा, कंप्यूटर अनुप्रयोग, फोरेंसिक विज्ञान, एथिकल हैकिंग, भौतिक विज्ञान के क्षेत्र में सर्वोत्तम करियर विकल्प का चुनाव कर सकते हैं।
गैप ईयर पर करें विचार
अगर आपके पास समय है तो आप 1 और साल तैयारी के लिए समर्पित कर सकते हैं। गैप ईयर के दौरान छात्रों को पर्याप्त समय मिलता है, इस दौरान वे अपनी कमजोरियों पर ध्यान देकर परीक्षा के लिए तैयार हो सकते हैं।