कॉलेज छात्रों को हर साल 20,000 रुपये देगी सरकार, इस स्कॉलरशिप के लिए करें आवेदन
क्या है खबर?
भारत सरकार का शिक्षा मंत्रालय स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों के लिए कई स्कॉलरशिप (छात्रवृत्ति) योजनाएं संचालित करता है।
इनके जरिए आर्थिक रूप से कमजोर और पिछड़े वर्ग के मेधावी छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
'प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना' भी शिक्षा मंत्रालय की महत्वपूर्ण योजना है।
मंत्रालय ने इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की है।
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
पात्रता
कौन कर सकता है आवेदन?
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय के नियमित डिग्री कोर्स में दाखिला लेने वाले 18 से 25 साल के उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं।
12वीं में कम से कम 80 प्रतिशत अंक लाने वाले उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।
आवेदक की सभी स्त्रोतों से पारिवारिक आय 4.5 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
पहले से किसी अन्य स्कॉलरशिप का लाभ उठा रहे उम्मीदवारों आवेदन के पात्र नहीं हैं।
इसके अलावा डिस्टेंस और डिप्लोमा कोर्स करने वाले उम्मीदवार भी आवेदन नहीं कर सकते।
आर्थिक
कितनी मिलेगी आर्थिक सहायता?
इस स्कॉलरशिप के तहत उम्मीदवारों को डिग्री कोर्स के मुताबिक आर्थिक सहायता दी जाती है।
स्नातक स्तर पर हर 3 साल तक 12,000 रुपये दिए जाते हैं। स्नातकोत्तर स्तर पर स्कॉलरशिप की राशि 20,000 रुपये प्रति साल है।
BTech, BE जैसे 4 वर्षीय स्नातक कोर्स में भी उम्मीदवारों को 20,000 रुपये प्रति साल की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है।
स्कॉलरशिप की राशि आवेदक के खाते में सीधी जमा कराई जाती है।
महिला
50 प्रतिशत सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित
इस स्कॉलरशिप में 50 प्रतिशत सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित हैं।
अनुसूचित जाति (SC) के लिए 15 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 7.5 प्रतिशत और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 27 प्रतिशत सीटें निर्धारित की गई हैं।
स्कॉलरशिप के नवीनीकरण के लिए आवेदकों को वार्षिक परीक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत अंक और विश्वविद्यालय में कम से कम 75 फीसदी उपस्थिति रखना जरूरी है।
गैर अनुशासनात्मक कार्य करने पर स्कॉलरशिप को रद्द किया जा सकता है।
आवेदन
कैसे कर सकते हैं आवेदन?
इस स्कॉलरशिप का लाभ उठाने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन के लिए 10वीं-12वीं की अंकसूची, कॉलेज प्रवेश प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र, फोटो युक्त पहचान पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन प्रति होना अनिवार्य है।
आवेदन में किसी भी प्रकार की परेशानी आने पर उम्मीदवार 011-20862360 पर संपर्क कर सकते हैं।
स्कॉलरशिप के नवीनीकरण के लिए भी पोर्टल से ही आवेदन करना होगा।