मेडिकल छात्रों को राहत, PG में प्रवेश के लिए NEET खत्म करने का रखा गया प्रस्ताव
क्या है खबर?
अगर आप भी मेडिकल के छात्र हैं और पोस्ट ग्रेजुएशन करने की सोच रहे हैं, तो आपको बता दें कि अब पोस्ट ग्रेजुएशन पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी एंड एंट्रेंस टेस्ट (NEET) को खत्म किया जा रहा है।
जी हां MD और MS कोर्स में दाखिले के लिए अब छात्रों को प्रवेश परीक्षा नहीं देनी होगी।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक विधेयक में पोस्ट ग्रेदुएशन कोर्सों में NEET प्रवेश परीक्षा खत्म करने का प्रस्ताव रखा है।
नेशनल एग्जिट टेस्ट
अब ऐसे होगा एडमिशन
बता दें कि कुछ रिपोर्टों के अनुसार प्रधानमंत्री कार्यालय के दिए गए निर्देश के आधार पर विधेयक में ये प्रस्ताव रखा गया है।
अब इस प्रस्ताव को राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) विधेयक के संशोधित मसौदे में शामिल किया है। इसे जल्द ही मंजूरी के लिए कैबिनेट के पास भेजा जाएगा।
NMC विधेयक में किए गए संशोधन के अनुसार अब MS और MD में प्रवेश नेशनल एग्जिट टेस्ट के रिजल्ट के आधार पर होगा।
परीक्षा
इसके लिए देनी होगी परीक्षा
अब उम्मीदवारों को MBBS की अंतिम परीक्षा पास के बाद PG में दाखिले के लिए अलग-अलग परीक्षाओं में शामिल नहीं होना होगा।
इसके साथ ही उम्मीदवार को प्रैक्टिस के लाइसेंस के लिए भी अलग परीक्षा में शामिल नहीं होना पड़ेगा।
हालांकि AIIMS से PG करने के लिए उम्मीदवारों को उसकी प्रवेश परीक्षा देनी होगी और DM / MCh में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की नीट सुपर स्पेशियलिटी परीक्षा भी जारी रहेगी।
छात्र
इतने छात्र देते हैं परीक्षा
प्रत्येक साल लगभग 80 हजार छात्र देशभर के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में MBBS पाठ्यक्रम में प्रवेश लेते हैं।
वहीं अगर हम पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज की बात करें, तो देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में लगभग 50 हजार सीटों के लिए 1.5 लाख छात्र प्रवेश परीक्षा में शामिल होते हैं।
अगर PG कोर्स में दाखिले के लिए NEET परीक्षा को खत्म कर दिया गया, तो इससे छात्रों को एक बड़ी राहत मिल सकती है।