SSC ने जारी किया स्टेनो भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम, ऐसे करें डाउनलोड
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने स्टेनोग्राफर ग्रेड-C और D भर्ती, 2019 के अंतिम परिणाम जारी कर दिए हैं। SSC ने स्टेनो भर्ती के लिए दस्तावेजों के सत्यापन की प्रक्रिया को 25 से 27 अप्रैल, 2022 के बीच आयोजित किया था। जिन उम्मीदवारों ने स्टेनोग्राफर ग्रेड-सी और डी भर्ती के दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया में भाग लिया था, वे अपना परिणाम अब SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
स्टेनो के ग्रुप D के तहत 473 पदों पर हुआ चयन
SSC स्टेनो की इस भर्ती के तहत ग्रुप C के लिए 161 और ग्रुप D के लिए 2,101 उम्मीदवारों ने दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया में हिस्सा लिया था। इसमें से आयोग ने अब ग्रुप C के पदों पर कुल 26 और ग्रुप D के लिए कुल 473 उम्मीदवारों का चयन किया है। अब इन चयनित उम्मीदवारों को आयोग जल्द ही केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में नियुक्ति पत्र प्रदान करेगा।
सभी उम्मीदवारों के स्कोरकार्ड 31 मई को होंगे जारी
SSC की तरफ से भर्ती के लिए चयनित और विफल उम्मीदवारों के स्कोरकार्ड को आधिकारिक वेबसाइट पर 31 मई, 2022 को अपलोड किया जाएगा। उम्मीदवार अपने निजी स्कोरकार्ड को SSC की वेबसाइट से अपने रोल नंबर और मांगी गई अन्य जानकारी दर्ज करके प्राप्त कर सकेंगे। बता दें कि उम्मीदवारों के स्कोरकार्ड नतीजे जारी होने के बाद एक महीने तक यानि 21 जून, 2022 तक आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे।
SSC स्टेनो भर्ती के नतीजे कैसे देखें?
SSC स्टेनो भर्ती के नतीजे देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाएं। अब होम पेज पर दिखाई दे रहे स्टेनो भर्ती परिणाम से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद परिणाम आपके सामने की स्क्रीन पर PDF के रूप में प्रदर्शित हो जाएगा। अब Ctrl+F के माध्यम से अपना रोल नंबर चेक करें। चेक करने के बाद इसे डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट निकलवा लें।
ITBP में निकली ASI (स्टेनो) को पदों पर भर्ती
बता दें कि भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने भी असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनो) के पद पर भर्ती निकाली हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 जून से शुरू होगी और आवेदन की आखिरी तारीख 7 जुलाई निर्धारित है। ASI (स्टेनोग्राफर) की 21 रिक्तियों में से 19 रिक्तियां पुरूष और दो रिक्तियां महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। इच्छुक उम्मीदवार ITBP की वेबसाइट www.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।