SSC: कर्मचारी चयन आयोग ने 700 से अधिक पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने लद्दाख प्रशासन के विभिन्न विभागों में 700 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 मई से शुरू हो चुकी है और आवेदन की आखिरी तारीख 13 जून है। इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
किन-किन पदों पर निकली है भर्ती?
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 797 पदों पर भर्ती होगी। सबसे अधिक भर्ती अकाउंट असिस्टेंट के 163 पदों पर होंगी। इसके अलावा जूनियर इंजीनियर के 144, जूनियर असिस्टेंट के 90, आर्डरली के 67, स्टेटिस्टिकल असिस्टेंट के 65, लीगल असिस्टेंट के 35, ड्राइवर के 28, जूनियर स्टेटिस्टिकल असिस्टेंट के 26 और जूनियर स्टेनोग्राफर के 21 पदों पर भर्ती होगी। आयोग ने नर्स, सफाई कर्मचारी, डाटा एंट्री ऑपरेटर और लाइब्रेरियन समेत कई अन्य पदों पर भी भर्ती निकाली है।
आयु सीमा कितनी होनी चाहिए?
आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 18 से 42 साल के बीच होनी चाहिए। नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवार की आयु की गणना 1 जनवरी, 2022 के अनुसार की जाएगी। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार यानि अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों को तीन वर्ष की छूट, दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को दो वर्ष की छूट दी जाएगी।
परीक्षा प्रणाली क्या होगी?
इस भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा इस साल अगस्त में आयोजित की जाएगी। न्यूनतम शैक्षिक योग्यता के हिसाब से तीन अलग-अलग परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी जिनमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। मैट्रिक स्तर, उच्चतम माध्यमिक स्तर और ग्रेजुएशन और इससे अधिक स्तर के लिए अलग-अलग परीक्षाएं होंगी। इस परीक्षा में 100 प्रश्नों को दो घंटे में हल करना होगा और गलत उत्तर देने पर 0.50 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी।
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 100 रूपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को किसी भी तरह का आवेदन शुल्क नहीं जमा करना होगा।
आवेदन कैसे करें?
आवेदन के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाएं। अब वन-टाइम रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें और प्रोफाइल बनाएं। इसके बाद अपनी 'पंजीकरण संख्या' और पासवर्ड के माध्यम से SSC पोर्टल पर लॉगिन करें। अब 'लेटेस्ट नोटिफिकेशन' टैब के तहत इस भर्ती के 'अप्लाई' पर क्लिक करें। अंत में आवेदन पत्र भरें, पद का चयन करें, दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें। भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।