Page Loader
SSC CGL परीक्षा के लिए अपनाएं ये टिप्स, पहले प्रयास में मिल सकती है सफलता
SSC ने CGL भर्ती के लिए 17 सितंबर से 13 अक्टूबर तक आवेदन मांगे थे

SSC CGL परीक्षा के लिए अपनाएं ये टिप्स, पहले प्रयास में मिल सकती है सफलता

लेखन तौसीफ
Oct 25, 2022
05:01 pm

क्या है खबर?

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) 2022 भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया अब समाप्त हो चुकी है। आयोग ने इन पदों पर भर्ती के लिए 17 सितंबर से 13 अक्टूबर तक आवेदन मांगे थे। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था, हम आज उनको इसके लिए होने वाली परीक्षा की तैयारी के जुड़े कुछ खास टिप्स बताएंगे ताकि उनके इस परीक्षा में बेहतर अंक आ सकें।

बदलाव

CGL परीक्षा में होने वाले बदलावों पर दें ध्यान

SSC CGL भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए यह सबसे जरूरी है कि वे इस बार की परीक्षा में होने वाले बदलावों पर ध्यान धें। इस बार CGL परीक्षा में सिर्फ टियर-1 और टियर-2 परीक्षाएं होंगी। पहले CGL परीक्षा में टियर-1, टियर-2 के साथ-साथ टियर-3 भी होता था। इसके अलावा आयोग ने परीक्षा में गणित के प्रश्नों की संख्या 100 से घटाकर 30 और अंग्रेजी के प्रश्नों की संख्या घटाकर 200 से 45 कर दी है।

सिलेबस

सिलेबस देखने के बाद शुरू करें तैयारी

किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए यह जरूरी है कि आप सबसे पहले उसका सिलेबस अच्छी तरह से देख लें। इसके बाद पुराने पेपर यह देखने और समझने का प्रयास करें कि पेपर में सिलेबस के किस भाग से कितने प्रश्न आते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार को यह भी समझने कि जरूरत है कि किस विषय की कितनी कट-ऑफ जाती है, ताकि वह उस अनुसार अपनी रणनीति बनाकर तैयारी कर सके।

टाइम मैनेजमेंट

टाइम मैनेजमेंट है जरूरी

CGL परीक्षा के लिए समय बहुत महत्वपूर्ण होता है, इसलिए आपको अपने टाइम मैनेजमेंट की समझ जरूर होनी चाहिए। पुराने प्रश्न पत्र हल करने की कोशिश करें और इस दौरान अपने सामने घड़ी रखें और यह देखें कि आप कौन सा प्रश्न कितनी देर में हल कर रहे हैं। उसी हिसाब से अपना समय मैनेज करें और फिर प्रश्नों को हल करने की गति पर ध्यान दें और यह समझने का प्रयास करें कि आपको अधिक मेहनत कहां करनी है।

अभ्यास

पुराने प्रश्न पत्र और मॉडल टेस्ट पेपर से भी करें अभ्यास

किसी भी परीक्षा की तैयारी तब तक अधूरी है जब तक आप उस परीक्षा के पुराने प्रश्न पत्रों को हल न कर लें। CGL परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए यह जरूरी है कि आप उसके पुराने प्रश्न पत्र और मॉडल टेस्ट पेपर इकट्ठा कर लें। इसके साथ-साथ यह भी ध्यान रखें कि मॉडल पेपर अलग-अलग कोचिंग संस्थानों का हो ताकि आपको प्रश्नों में भिन्नता मिल सके और पेपर में आपको कोई भी प्रश्न नया न लगे।

रणनीति

पेपर हल करने के दौरान बनाएं ये रणनीति

परीक्षा हॉल में पेपर मिलने के बाद पहले इसे पूरा पढ़ लें। इसके बाद देखें कि आप किन-किन प्रश्नों के उत्तर कम समय में दे सकते हैं। अब आपको जिन प्रश्नों के उत्तर आते हैं, उनको हल करना कर दें और अंत में जो समय बचे, उसमें बाकी प्रश्नों के उत्तर दें। परीक्षा के दौरान निर्धारित समय से पहले पेपर पूरा कर लें ताकि जो कठिन प्रश्न आप छोड़ रहे हों उनको आप हल करना का दोबारा प्रयास कर सकें।