Page Loader
SBI में 6,000 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, आज से शुरू हुए आवेदन
SBI में निकली 6,000 से ज्यादा पदों पर भर्ती

SBI में 6,000 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, आज से शुरू हुए आवेदन

लेखन राशि
Sep 01, 2023
10:49 am

क्या है खबर?

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपरेंटिस भर्ती के लिए आज (1 सितंबर) से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस SBI भर्ती अभियान के जरिए कुल 6,160 पदों पर भर्ती होगी। इन पदों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 सितंबर है। आइए इस भर्ती के लिए आवश्यक योग्यता मापदंड और चयन प्रक्रिया के बारे में जानते हैं।

पद

जानिए पदों का विवरण

6,160 पदों में से अनारक्षित वर्ग के लिए 2,665 पद हैं। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों के लिए 603 पद हैं। अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के लिए 989 पद, अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के लिए 514 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 1,389 पद और दिव्यांग वर्ग के लिए 258 पद आरक्षित हैं। उम्मीदवारों को गुजरात, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, बिहार, केरल, झारखंड, मणिपुर, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में नियुक्ति मिलेगी।

योग्यता

कौन कर सकता है आवेदन?

इन पदों के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री प्राप्त युवा आवेदन कर सकेंगे। आवेदन के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम आयु 28 साल निर्धारित है। उम्मीदवारों का जन्म 2 अगस्त, 1995 से 1 अगस्त, 2023 के बीच होना चाहिए। आयु की गणना 1 अगस्त, 2023 के अनुसार की जाएगी। SC, ST, OBC और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी।

चयन

क्या है चयन प्रक्रिया?

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और भाषा परीक्षा के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा ऑनलाइन होगी। इसमें वित्तीय जागरूकता, अंग्रेजी, गणित और रीजनिंग से कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का रहेगा। इसके बाद उम्मीदवारों को भाषा परीक्षा देनी होगी। दोनों परीक्षाओं के बाद मेडिकल टेस्ट होगा और इसके बाद अंतिम परिणाम जारी होगा। उम्मीदवारों को 1 साल की ट्रेनिंग दी जाएगी, इस दौरान उन्हें प्रतिमाह 15,000 रुपये का भुगतान दिया जाएगा।

आवेदन

ऐसे करें आवेदन

आवेदन के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहां करियर लिंक पर क्लिक करें, यहां एक नया पेज खुलेगा। यहां SBI अपरेंटिस एप्लाई लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद पंजीकरण कर खाते में लॉग इन करें। आवेदन फॉर्म खोलें और सभी शैक्षिक, व्यक्तिगत जानकारियां सावधानी के साथ दर्ज करें। इसके बाद शुल्क भुगतान कर फॉर्म सब्मिट करें। आवेदन के लिए सामान्य/OBC/EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये शुल्क देना होगा। SC/ST/दिव्यांग वर्ग को शुल्क भुगतान से छूट दी गई है।