RSMSSB Recruitment 2020: स्नातक पास वालों के लिए पटवारी पदों पर निकली भर्ती, जानें विवरण
अगर आप राजस्थान राज्य में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने राजस्व मंडल राजस्थान अजमेर में पटवारी के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इस पद के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। RSMSSB पटवारी भर्ती 2020 की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि और पात्रता आदि के लिए ये लेख पढ़ें।
ये है आवेदन की अंतिम तिथि
RSMSSB पटवारी भर्ती 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी, 2020 से शुरू हो जाएगी और 19 फरवरी, 2020 तक चलेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि RSMSSB ने पटवारी के 4207 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर भर्ती एक लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर की जाएगी। परीक्षा तिथि की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले ही जारी कर दिए जाएंगे।
क्या है आवेदन शुल्क?
उम्मीदवारों को आवेदन फीस का भुगतना भी करना होगा। सामान्य और EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 450 रुपये, अन्य और अति पिछडा वर्ग के उम्मीदवारों को 350 रुपये और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन फीस देनी होगी।
क्या होनी चाहिए पात्रता?
आवेदन करने से पहले पद के लिए मांगी गई पात्रता को जांच लें। अगर आप सभी पात्रता को पूरा करते हैं, तभी आवेदन करें। अन्यथा आपका आवेदन स्वीकार नहीं होगा। उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो। उसके साथ ही उम्मीदवार ने NIELIT से उच्च स्तर का सर्टिफिकेट कोर्स या O लेवल का कोर्स किया हो। इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु 18-40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर इसके लिए दिया गया लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। उसमें मांगे जा रहे विवरण दर्ज करें। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी भी उपलोड करनी होगी। आवेदन सबमिट करने से पहले अपने द्वारा भरी हुई जानकारी जांच लें और आवेदन का प्रिंट आउट निकाल लें।
यहां से प्राप्त करें अधिसूचना
भर्ती की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना प्राप्त कर सकते हैं या वे हमारे द्वारा दिया गया लिंक पर क्लिक करके भी आधिकारिक अधिसूचना प्राप्त कर सकते हैं।आधिकारिक अधिसूचना प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।