CTET Dec Exam 2019: आज से करें रजिस्ट्रेशन, जानें कब होगी परीक्षा
अगर आप सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) द्वारा दिसंबर, 2019 में आयोजित होने वाली सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि CTET दिसंबर, 2019 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू होगी। शिक्षक बनने के इच्छुक उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी, अन्य किसी माध्यम से रजिस्ट्रेशन नहीं होगी। आइए जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन।
आज से करें रजिस्ट्रेशन
CTET के लिए ऑनलाइन रिजस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से यानी 19 अगस्त, 2019 से शुरू हो गई है और रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 18 सितंबर, 2019 है। उम्मीदवार 23 सितंबर, 2019 को शाम 03:30 बजे तक आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन 08 दिसंबर, 2019 को CTET परीक्षा का आयोजिन करेगा। परीक्षा का आयोजन 20 अलग-अलग भाषाओं में देशभर के लगभग 100 से भी ज्यादा शहरों में किया जाएगा।
क्या है CTET परीक्षा?
RTE Act के अनुसार सेंट्रल एलिजिबिलीटी टेस्ट या CTET परीक्षा सरकारी स्कूलों में क्लास 1 से 8 तक के छात्रों को पढ़ाने के लिए एक योग्यता परीक्षा है। उम्मीदवार के पास TET सर्टिफिकेट होना जरुरी है। इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार सेंट्रल स्कूल, केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय में शिक्षक के तौर पर कार्य कर सकते हैं। CTET दिसंबर परीक्षा के लिए CBSE ने आधिकारिक वेबसाइट पर ब्रोशर जारी कर दिया है।
देनी होगी इतनी फीस
CTET में दो पेपर हैं। पेपर-1 क्लास 1 से 5 तक के छात्रों को पढ़ाने के लिए और पेपर-2 6वीं से 8वीं के छात्रों को पढ़ाने के लिए है। पेपर-1 या पेपर-2 के लिए सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 700 रुपये और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 350 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं दोंनो पेपर के लिए सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 1,200 रुपये और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
कैसे करें आवेदन
CTET DEC 2019 के लिए रिजस्ट्रेशन करने से लिए उम्मीदवार को सबसे पहले CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर CTET December 2019 के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। अब अप्लाई के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। आवेदन फॉर्म सबमिट करने से पहले अपने द्वारा भरे गए विवरण को जांच लें।
यहां से पढ़ें ब्रोशर
CTET दिसंबर परीक्षा की अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से ब्रोशर पढ़ सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर बस एक क्लिक करके भी ब्रोशर पढ़ सकते हैं। ब्रोशर पढ़ने के लिए यहा क्लिक करें।