LOADING...
राजस्थान में 5,388 पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख से करें आवेदन
राजस्थान में 5,388 पदों पर निकली भर्ती

राजस्थान में 5,388 पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख से करें आवेदन

लेखन राशि
Jun 21, 2023
11:00 am

क्या है खबर?

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने कनिष्ठ लेखाकार और तहसील राजस्व लेखाकार के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 5,388 पद भरे जाएंगे। इसमें 5,190 पद कनिष्ठ लेखाकार और 198 पद तहसील राजस्व लेखाकार के हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 जून से शुरू होगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 26 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद आवेदन फॉर्म में सुधार का मौका नहीं दिया जाएगा।

पद

पदों का विवरण

कनिष्ठ लेखाकार के 4,911 पद गैर अनुसूचित क्षेत्र और 279 पद अनुसूचित क्षेत्र के लिए हैं। इसमें सामान्य वर्ग के 1,242, अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के 545, अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के 409, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के 714 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के 343 पद हैं। तहसील राजस्व लेखाकार के 170 पद गैर अनुसूचित क्षेत्र और 28 पद अनुसूचित क्षेत्र के लिए हैं। इसमें सामान्य वर्ग के 43 पद हैं, अन्य पद आरक्षित हैं।

आवेदन

कौन कर सकता है आवेदन?

उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री/कंप्यूटर विज्ञान या सूचना प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा/ कंप्यूटर प्रोग्रामिंग या सॉफ्टवेयर डिप्लोमा होना जरूरी है। उम्मीदवारों को देवनागरी लिपि में हिंदी कार्य करने का अनुभव और राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए। आवेदक की आयु 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। भर्ती परीक्षा का आयोजन 3 वर्षों से नहीं होने पर सभी आवेदकों को आयु में 3 साल की छूट मिलेगी। आरक्षित वर्ग को अतिरिक्त छूट मिलेगी।

Advertisement

चयनइ

क्या है चयन प्रक्रिया?

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। उम्मीदवारों को राजस्थान CET-2022 में प्राप्त अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद मुख्य लिखित परीक्षा होगी। इसमें हिंदी, अंग्रेजी, सामान्य विज्ञान, कंप्यूटर, राजस्थान के संदर्भ में सामान्य ज्ञान, भारतीय अर्थशास्त्र, लेखा और व्यवसाय पद्धति से संबंधित सवाल होंगे। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 10 के अनुसार वेतन मिलेगा।

Advertisement

आवेदन

ऐसे करें आवेदन

आवेदन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद कनिष्ठ लेखाकार और तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें। अप्लाई लिंक पर क्लिक करने के बाद आवेदन फॉर्म भरें। आवेदन फॉर्म में पहचान पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षणिक प्रमाणपत्र, आय-जाति प्रमाणपत्र आदि की जरूरत होगी। आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये, राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के OBC, EWS, SC, ST और दिव्यांग उम्मीदवारों को 400 रुपये शुल्क भरना होगा।

Advertisement