Page Loader
राजस्थान में चल रही इन पदों पर भर्ती के लिए करें आवेदन, जानें विवरण

राजस्थान में चल रही इन पदों पर भर्ती के लिए करें आवेदन, जानें विवरण

Jan 31, 2020
06:22 pm

क्या है खबर?

राजस्थान में नौकरी का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म हो गया है। राजस्थान हाई कोर्ट में स्टेनोग्राफर, राजस्थान पुलिस और फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर आदि के पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती की जानकारी आधिकारिक अधिसूचना जारी करके दी गई है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। राजस्थान भर्ती 2020 की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि और पात्रता के लिए ये लेख पढ़ें।

#1

पुलिस कांस्टेबल के पदों के लिए करें आवेदन

राजस्थान ने कांस्टेबल जनरल और कांस्टेबल ड्राइवर के 5,000 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 23 दिसंबर, 2019 से शुरू हो गई थी और आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर अब 10 फरवरी, 2020 कर दिया गया है। फीस जमा करने की अंतिम तिथि 21 फरवरी, 2020 है। इसके लिए 10वीं और 8वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन करना होगा।

#2

सहायक बन संरक्षक और वन रेंज ऑफिरस के लिए निकली भर्ती

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सहायक बन संरक्षक और वन रेंज ऑफिरस के 205 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया 04 फरवरी, 2020 से 23 फरवरी, 2020 तक चलेगी। इसके लिए कृषि/वानिकी/इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने वाले और 18-40 वर्ष के बीच वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही आवेदन करना होगा। अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

#3

स्टेनोग्राफर के पदों के लिए करें आवेदन

राजस्थान हाई कोर्ट ने स्टेनोग्राफर के 434 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 30 जनवरी, 2020 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी, 2020 है। किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं करने वाले और 18-40 वर्ष के बीच वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अन्य किसी माध्यम से आवेदन नहीं होगा।

#4

असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली भर्ती

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने प्रोफेसर के 176 पद और सीनियर डेमोंस्ट्रेटर के 93 पदों भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 22 जनवरी, 2020 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी, 2020 है। सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है और इसके साथ ही उम्मीदवारों को संबंधित क्षेत्र में अनुभव भी होना चाहिए और उम्मीदवार की आयु 37-42 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

#5

पटवारी के लिए करें आवेदन

राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने राजस्व मंडल राजस्थान अजमेर में पटवारी पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी, 2020 से शुरू हो गई है और 19 फरवरी, 2020 तक चलेगी। किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री प्राप्त करने वाले और NIELIT से उच्च स्तर का सर्टिफिकेट कोर्स या O लेवल का कोर्स करने वाले आवेदन के पात्र हैं। साथ ही उम्मीदवार की आयु 18-40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।