
राजस्थान: 6,000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए चल रही है आवेदन प्रक्रिया
क्या है खबर?
राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह लेख पढ़ना फायदेमंद साबित हो सकता है।
राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB), राजस्थान के होमगार्ड्स विभाग, राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस (RUHS) और राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने हाजारों पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।
अगर आप भी सरकारी नौकरी के लिए इच्छुक हैं तो अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं।
भर्तियों की अधिक जानकारी के लिए यह लेख पढ़ें।
#1
8वीं पास वालों के लिए निकली भर्ती
राजस्थान के होमगार्ड्स विभाग ने 2,500 होम गार्ड के पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 जून से 9 जुलाई तक चलेगी।
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8वीं पास उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्र हैं। इसके साथ ही उम्मीदवारों की आयु 18-35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का शारीरिक मानक परीक्षण (PST), शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) चिकित्सा परीक्षण होगा।
आवेदन के लिए यहां टैप करें।
#2
लैब तकनीशियन और सहायक रेडियोग्राफर के पदों पर चल रही भर्ती
राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने लैब तकनीशियन के 1,119 और सहायक रेडियोग्राफर के 1,058 पदों पर भर्ती निकाली है।
लैब तकनीशियन के लिए साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास कर चुके और मेडिकल लैब तकनीशियन में डिप्लोमा प्राप्त कर चुके उम्मीदवार योग्य हैं।
वहीं सहायक रेडियोग्राफर के लिए 12वीं पास और रेडियोग्राफी में डिप्लोमा कर चुके उम्मीदवार पात्र हैं।
इतना ही नहीं आपकी आयु 18-40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आवेदन करने के लिए यहां टैप करें।
#3
मेडिकल ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती
राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस (RUHS) ने मेडिकल ऑफिसर के 2,000 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है।
इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 जून है। अगर आपने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से MBBS डिग्री प्राप्त की है और आपकी आयु 22-47 वर्ष के बीच है तो इसके लिए योग्य हैं।
चयन के लिए केवल एक कंप्यूटर आधारित टेस्ट होगा।
अधिक जानकारी और आवेदन के लिए यहां टैप करें।
#4
लेक्चरर के पदों के लिए कर सकते हैं आवेदन
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने विभिन्न विभागों में लेकचरर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।
इसके लिए 8 जून से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 7 जुलाई तक चलेगी।
किसी मान्यता प्राप्त से पोस्ट ग्रेजुएट और BEd कर चुके उम्मीदवार ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही उनकी आयु 21-40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आवेदन और अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।