
राजस्थान: स्वास्थ्य विभाग में 3,736 पदों पर निकली भर्ती, मिलेगा इतना वेतन
क्या है खबर?
राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग में 3,736 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी हुई है।
ये भर्ती राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान (SIHFW) द्वारा की जाएगी।
भर्ती अभियान के तहत महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रिक्त पदों को भरा जाएगा।
इन पदों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 19 मई शाम 4 बजे से आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
आवेदन करने की अंतिम तारीख 18 जून निर्धारित की गई है।
योग्यता
कौन कर सकता है आवेदन?
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पदों पर भर्ती की विस्तृत अधिसूचना जारी नहीं की गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स और पिछली भर्तियों के मुताबिक, 18 साल से 40 साल तक की आयु वाली महिलाएं आवेदन कर सकेंगी।
आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आयु की गणना 1 जनवरी, 2024 को आधार मानकर की जाएगी।
आवेदन के लिए उम्मीदवारों का 10वीं पास और ANM का दो साल का डिप्लोमा कोर्स होना आवश्यक है।
चयन
चयन प्रक्रिया और वेतन
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा।
मेरिट लिस्ट शैक्षणिक योग्यता और व्यावसायिक योग्यता में प्राप्त अंकों का 70 प्रतिशत और अनुभव पर बोनस अंक जोड़कर बनाई जाएगी।
इसके बाद उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।
कोविड अवधि से पहले और कोविड के दौरान नियुक्त कार्मिकों को बोनस अंक दिए जाएंगे।
चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल-8 के आधार पर 32,300 रुपये से लेकर 85,500 रुपये प्रतिमाह तक वेतन मिलेगा।
आवेदन
ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
यहां होमपेज पर मौजूद 'राजस्थान महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती 2023' की संक्षिप्त अधिसूचना पढ़ें।
इसके बाद अप्लाई लिंक पर क्लिक करें। फॉर्म में पूछे गई सभी जरूरी जानकारियां दर्ज कर सबमिट करें।
आवेदन के लिए सामान्य वर्ग और क्रीमीलेयर श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रुपये, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 350 रुपये शुल्क देना होगा।
9000
स्वास्थ्य विभाग के 9,800 से ज्यादा पदों पर चल रही है आवेदन प्रक्रिया
राजस्थान में 9,879 पदों पर भर्ती जारी है। इसमें 7,020 नर्सिंग ऑफिसर के पद हैं और फार्मासिस्ट के 2,859 पद हैं।
इन पदों पर पंजीकरण प्रक्रिया 5 मई से शुरू हो गई है। उम्मीदवार 4 जून रात 12 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
नर्सिंग पदों के लिए GNM नर्सिंग कोर्स या नर्सिंग में BSc डिग्री होनी जरूरी है।
फार्मासिस्ट के लिए फार्मेसी में डिप्लोमा और राजस्थान फार्मेसी काउंसिल में फार्मासिस्ट के रूप में पंजीकृत होना आवश्यक है।