राजस्थान में संगणक के 583 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन आज से शुरू
राजस्थान में युवाओं को सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका दिया जा रहा है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने संगणक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 10 अगस्त तक पंजीकरण कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 583 रिक्तियां भरी जाएंगी। 583 पदों में से 71 पद अनुसूचित क्षेत्र के लिए हैं और 512 पर गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए हैं।
पदों का विवरण
राजस्थान के गैर अनुसूचित क्षेत्र में 129 पद सामान्य वर्ग के लिए हैं। अनुसूचित जाति (SC) के लिए 57 और अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 43 पद आरक्षित हैं। अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 75 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 36 पद आरक्षित हैं। शेष पदों पर महिलाओं को आरक्षण मिलेगा। अनुसूचित क्षेत्र में 30 पद सामान्य वर्ग के लिए हैं। 2 पद SC के लिए और 29 पद ST के लिए आरक्षित हैं।
कौन कर सकता है आवेदन?
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से गणित, सांख्यिकी या अर्थशास्त्र में से किसी एक विषय में स्नातक या भारतीय सांख्यिकी संस्थान, कोलकाता द्वारा पार्ट 1 (ABC) का प्रमाण पत्र प्राप्त युवा आवेदन कर सकते हैं। युवाओं के पास भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और कंप्यूटर पाठ्यक्रम मान्यता विभाग (DOEACC) द्वारा संचालित 'O' लेवल प्रमाण पत्र होना भी अनिवार्य है। 'O' लेवल प्रमाणपत्र नहीं होने की स्थिति में कंप्यूटर विज्ञान में डिग्री/डिप्लोमा/सर्टिफिकेट कोर्स करने वाले युवा भी आवेदन के पात्र रहेंगे।
क्या है आयु सीमा?
इन पदों के लिए 18 साल से 40 साल के युवा आवेदन कर सकते हैं। आयु की गणना 1 जनवरी, 2024 के अनुसार की जाएगी। संगणक भर्ती परीक्षा वर्ष 2021 के बाद नहीं होने के कारण समस्त आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में 2 साल की छूट मिलेगी। SC, ST, OBC और EWS वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों, सामान्य वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को 5 साल और आरक्षित वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को 10 साल की अतिरिक्त छूट मिलेगी।
क्या है चयन प्रक्रिया?
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा 14 अक्टूबर को होगी। परीक्षा में सामान्य ज्ञान से 30 सवाल और सांख्यिकी, अर्थशास्त्र, गणित से 70 सवाल पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा, गलत उत्तर पर 1/3 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी। चयनित उम्मीदवारों को पे-लेवल 8 के अनुसार वेतन और अन्य सरकारी भत्तों का लाभ दिया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
आवेदन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां होम पेज पर उपलब्ध संगणक भर्ती अधिसूचना लिंक पर क्लिक कर सभी दिशा-निर्देश पढ़ें। इसके बाद अप्लाई लिंक पर क्लिक कर आवेदन फॉर्म भरें। फॉर्म में फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, शैक्षिक प्रमाणपत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज अपलोड कर सब्मिट करें। आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये और SC, ST, OBC, EWS और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये शुल्क देना होगा।