IBPS PO 2022: हजारों पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
राष्ट्रीय बैंकों में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है।
सार्वजनिक क्षेत्र के विभिन्न बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) या मैनेजमेंट ट्रेनी के कुल 6,432 पदों पर भर्ती के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) ने नोटिफिकेशन जारी किया है।
इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 2 अगस्त से शुरू होकर 22 अगस्त तक चलेगी।
इच्छुक उम्मीदवार IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
जानकारी
बैंक में एक PO का क्या काम होता है?
PO की जॉब प्रोफाइल में आम तौर पर ग्राहकों को बैंकिंग सेवाएं प्रदान करना, बैंक के व्यवसाय को बेहतर बनाना, नकदी गतिविधियों को संभालना, भुगतानों की मंजूरी को मैनेज करना और ग्राहक के खातों को मैनेज करना आदि कार्य शामिल होते हैं।
तारीख
IBPS PO भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीख कर लें नोट
ऑनलाइन आवेदन की शुरूआत- 2 अगस्त, 2022
परीक्षा के लिए पंजीकरण करने की आखिरी तारीख: 22 अगस्त, 2022
प्री-एग्जाम ट्रेनिंग के लिए कॉल लेटर डाउनलोड: सितंबर या अक्टूबर, 2022
परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण का आयोजन: सितंबर या अक्टूबर, 2022
ऑनलाइन परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड-(प्रारंभिक): अक्टूबर, 2022
ऑनलाइन परीक्षा-(प्रारंभिक): अक्टूबर, 2022
ऑनलाइन परीक्षा का परिणाम-(प्रारंभिक): नवंबर, 2022
ऑनलाइन परीक्षा-(मुख्य): नवंबर, 2022
परिणाम की घोषणा-(मुख्य): दिसंबर, 2022
भर्ती
किस बैंक में कितनी भर्ती निकली हैं?
IBPS इस भर्ती के माध्यम से बैंक ऑफ इंडिया में 535 पदों, केनरा बैंक में 2,500 पदों, पंजाब नेशनल बैंक में 500 पदों, पंजाब एंड सिंध बैंक में 253 पदों, यूको बैंक में 550 पदों और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में 2,094 पदों पर भर्ती करेगा।
इसमें सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 2,596 सीटें होंगी, वहीं OBC के लिए 1,741 सीटें, SC के लिए 996 सीटें, ST के लिए 483 सीटें और EWS के लिए 616 सीटों होंगी।
योग्यता
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
शैक्षणिक योग्यता: बैंक PO की तैयारी कर रहे युवाओं का इस भर्ती में शामिल होने के लिए कम से कम किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है।
आयु सीमा: इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु कम से कम 20 साल और अधिकतम 30 साल तक के बीच होनी चाहिए। बता दें कि उम्मीदवार की आयु की गणना 1 अगस्त, 2022 के आधार पर की जाएगी।
चयन
IBPS PO की चयन प्रक्रिया क्या होगी?
IBPS की इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों को चयन के लिए तीन चरणों से गुजरना होगा, जिसमें ऑनलाइन प्रारंभिक और ऑनलाइन मुख्य परीक्षा शामिल है। इसके बाद बैंकों की तरफ से आयोजित साक्षात्कार के बाद नियुक्ति पत्र मिलेगा।
बता दें कि प्रारंभिक दौर की परीक्षा क्वालीफाइंग है, जबकि मुख्य परीक्षा में न्यूनतम कट-ऑफ की आवश्यकता होती है। साक्षात्कार में उपस्थित होने के लिए उम्मीदवार के अंकों की गणना की जाएगी।
जानकारी
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
इन पदों पर आवेदन करने के लिए SC, ST, दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 175 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं अन्य उम्मीदवारों को 850 रुपये शुल्क देना होगा। उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।
आवेदन
IBPS PO भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?
सबसे पहले IBPS की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाएं।
अब होम पेज पर उस लिंक पर क्लिक करें, जिस पर लिखा है 'CRP-PO/MT-XII) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें'।
इसके बाद अपना पंजीकरण करने के लिए आवश्यक विवरण भरें और अपने जरुरी दस्तावेज अपलोड करें।
अब ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट कर दें।
अधिक जानकारी के लिए आप IBPS की तरफ से जारी किया गया अधिकारिक नोटिफिकेशन भी पढ़ सकते हैं।