दुबई में खुलेगा CBSE का कार्यालय, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया ऐलान
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की 2 दिवसीय यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुबई में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) का कार्यालय खोलने की घोषणा की। मंगलवार को अबू धाबी में 'अहलान मोदी' कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि पिछले साल अबू धाबी में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली का मास्टर डिग्री कोर्स शुरू किया गया था। उन्होंने बताया कि दुबई में खुलने वाला CBSE कार्यालय एक मास्टर कोर्स कराएगा, जिसका उद्देश्य UAE में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कराना होगा।
UAE के स्कूलों में डेढ़ लाख से ज्यादा भारतीय छात्र
प्रधानमंत्री मोदी ने शिक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि डेढ़ लाख से अधिक भारतीय छात्र UAE के स्कूलों में पढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये संस्थान भारतीय समुदाय को सर्वोत्तम शिक्षा प्रदान करने में सहायक बनेंगे। उन्होंने कहा कि भारत और UAE की उपलब्धियां दुनिया के लिए मॉडल है। मोदी ने भारत और UAE के बीच सांस्कृतिक संबंधों की सराहना की। साथ में उनकी साझा भाषाई समानता और पारस्परिक उपलब्धियों पर जोर दिया।
IIT के छात्रों से मिले मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने IIT दिल्ली-अबू धाबी कैंपस के छात्रों से मुलाकात की और उनके साथ बातचीत में दोनों देशों के बीच उच्च शिक्षा के सहयोग की सराहना की। उन्होंने दोनों देशों के युवाओं को साथ लाने में परियोजनाओं के महत्व पर भी प्रकाश डाला। बता दें कि UAE में IIT दिल्ली परिसर का उद्घाटन फरवरी, 2022 में हुआ था। यह परिसर ऊर्जा परिवर्तन और स्थिरता पर ध्यान केंद्रित करने वाले शैक्षणिक कार्यक्रम प्रदान करता है।