Page Loader
ओडिशा में लैब टेक्नीशियन के 1,000 पदों पर होगी भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया
लैब टेक्नीशियन के इन पदों पर डिस्ट्रिक्ट कैलंडर में होगी भर्ती

ओडिशा में लैब टेक्नीशियन के 1,000 पदों पर होगी भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया

लेखन तौसीफ
Nov 28, 2021
07:07 am

क्या है खबर?

ओडिशा अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग (OSSSC) ने स्वास्थ्य और परिवार विभाग के तहत विभिन्न प्रतिष्ठानों और सात मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में अनुबंध के आधार पर लैब टेक्नीशियन के जिला कैडर के पदों के लिए 1,000 पदों पर आवेदन मांगे हैं। आयोग द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार, इन पदों पर डिस्ट्रिक्ट कैडर में भर्ती की जानी है। साथ ही निर्धारित चयन प्रक्रिया के माध्यम से चयनित उम्मीदवारों को संविदा के आधार पर नियुक्ति दी जाएगी।

आवेदन

लैब टेक्नीशियन के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर, 2021 से होगी शुरू

बता दें कि यह सभी पद डिस्ट्रिक्ट कैडर के हैं। इसके लिए रजिस्ट्रेशन/री-रजिस्ट्रेशन और आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 01 दिसंबर, 2021 से शुरू हो रही है। जल्द ही डीटेल नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया जाएगा। ओडिशा लैब टेक्नीशियन वैकेंसी 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन और री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 21 दिसंबर, 2021 है। जबकि आवेदन फॉर्म 25 दिसंबर, 2021 तक भरे जा सकते हैं। इसके लिए OSSSC की वेबसाइट www.osssc.gov.in पर लिंक एक्टिव किया जाएगा।

अधिसूचना

आयोग जल्द जारी करेगा विस्तृत अधिसूचना

बता दें कि ओडिशा अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 1,000 लैब टेक्निशियन की भर्ती के लिए जरूरी शैक्षणिक योग्यता, जिलेवार रिक्तियों की संख्या, वेतनमान, आयु सीमा, परीक्षा प्रणाली आदि के विवरण अभी नहीं दिये गये हैं। माना जा रहा है कि आयोग द्वारा इन सभी विवरणों को विस्तृत अधिसूचना के माध्यम से जल्द ही जारी किया जाएगा। ऐसे में उम्मीदवार OSSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहें।

बिहार

बिहार सरकार भी जल्द करेगी 1,772 लैब टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती

बिहार सरकार भी जल्द ही पैरामेडिकल स्टाफ के पदों पर बंपर भर्ती करने जा रही है। इसके तहत कुल 7,000 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। जिनमें लैब टेक्नीशियन के 1,772 पदों पर भर्ती होगी। बिहार पैरामेडिकल भर्ती 2021 के लिए अधिसूचना राज्य के टेक्निकल सर्विस सेलेक्शन कमीशन ऑफ बिहार द्वारा जारी की जाएगी इस भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आवेदकों को BTSC अधिकारिक वेबसाइट www.pariksha.nic.in पर नजर बनाए रखनी होगी।

PGT

ओडिशा लोक सेवा आयोग करेगा 85 PGT के पदों पर भर्ती

ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) ने साइंस स्ट्रीम के लिए 85 पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार OPSC की वेबसाइट www.opsc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान दें कि इस पोस्ट पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 दिसंबर, 2021 है। इन पदों के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में मास्टर डिग्री सहित नेशनल काउंसिल फॉर टीचर्स एजुकेशन द्वारा मान्यता प्राप्त बीएड या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।