OJEE 2022: ओडिशा JEE रजिस्ट्रेशन तिथि बढ़ी, अब 30 अप्रैल तक करें आवेदन
क्या है खबर?
ओडिशा संयुक्त प्रवेश परीक्षा (OJEE) 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है।
इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 मार्च को शुरू हुई थी और इसके आवेदन की अंतिम तिथि 12 अप्रैल को समाप्त होनी थी।
लेकिन मंगलवार को OJEE ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया है कि उम्मीदवार अब 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक उम्मीदवार OJEE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते सकते हैं।
OJEE
OJEE का आयोजन कब होगा?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, OJEE का आयोजन जून के पहले या दूसरे सप्ताह में हो सकता है।
जो छात्र B.Pharm, MCA, MBA, अंतरराष्ट्रीय MBA, B. CAT, M.Tech, M.Tech (पार्ट-टाइम), M.Arch, M Plan, M.Pharm, B.Tech में लैटरल एंट्री या B.Pharm कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, वह इस आवेदन फॉर्म को भर सकते हैं।
बता दें कि इस प्रवेश परीक्षा के जरिए उम्मीदवार सरकारी और निजी दोनों कॉलेजों में दाखिला ले सकते हैं।
योग्यता
किस कार्यक्रम के लिए कितनी योग्यता होनी चाहिए?
स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए कक्षा 12 में पढ़ाई कर रहे या कक्षा 12 पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
वहीं, स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए उम्मीदवार का स्नातक कार्यक्रम के अंतिम वर्ष या स्नातक उत्तीर्ण होना जरूरी है।
M.Sc कंप्यूटर साइंस करने वाले उम्मीदवारों को कंप्यूटर साइंस, इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी में B.Sc. या BCA पास होना अनिवार्य है।
इसके अलावा B.CAT (सिनेमेटोग्राफी), B.CAT (साउंड रिकॉर्डिंग और डिजाइन) उम्मीदवारों का साइंस के साथ कक्षा 12 पास होना अनिवार्य है।
जानकारी
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
OJEE के किसी एक कार्यक्रम के आवेदन के लिए उम्मीदवार को 1,000 रूपया का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं, एक से अधिक कार्यक्रम में प्रवेश करने पर उम्मीदवार को 500 रूपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
आवेदन
OJEE के लिए आवेदन कैसे करें?
ओडिशा संयुक्त प्रवेश परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट www.ojee.nic.in पर जाना होगा।
अब होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, 'OJEE आवेदन फॉर्म के लिए आवेदन करें।'
इसके बाद पूछे गए अनुसार अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
सभी विवरण देकर आवेदन पत्र भरना शुरू करें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।
अब आपका OJEE 2022 पंजीकरण पूरा हो जाएगा।
भविष्य के संदर्भ के लिए फॉर्म की एक कॉपी डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल लें।