Page Loader
NTPC Recruitment 2019: इंजीनियर पदों पर निकली भर्ती, मिलेगा एक लाख 60 हजार तक वेतन

NTPC Recruitment 2019: इंजीनियर पदों पर निकली भर्ती, मिलेगा एक लाख 60 हजार तक वेतन

Aug 13, 2019
12:24 pm

क्या है खबर?

अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो आपको बता दें कि नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC) ने शिफ्ट ऑपरेशन के लिए E2 ग्रेड पर इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन ब्रांच के अनुभवी इंजीनियरों के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। NTPC भर्ती 2019 की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि, पात्रता आदि के लिए ये लेख पढ़ें।

तिथियां

26 अगस्त तक करें आवेदन

NTPC भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 06 अगस्त से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 अगस्त, 2019 है। NTPC ने कुल 203 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर भर्ती होने वाले उम्मीदवार को 50,000 रुपये से एक लाख 60 हजार रुपये तक वेतन मिलेगा। सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।

योग्यता

क्या होनी चाहिए पात्रता?

आवेदन करने से पहले एक बार मांगी गई पात्रता को जरुर जांच लें। उसके बाद ही आवेदन करें। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने न्यूनतम 60% के साथ संबंधित शाखाओं में इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की हो। इसके साथ ही उम्मीदवार को एग्जीक्यूटिव और सुपरवाइजर केसर में न्यूनतम तीन वर्ष का अनुभव होना चाहिए। उम्मीदवार की आयु 30 वर्ष ले अधिक नहीं होनी चाहिए। पात्रता की अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक से अधिसूचना पढ़ें।

आवेदन प्रक्रिया

केसे करें आवेदन?

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.ntpccareers.net पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर इस भर्ती के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आएगी। इसके बाद मांगे जा रहे विवरण दर्ज करके आपको आवेदन करना होगा। हम आपक सलाह देंगे कि आवेदन सबमिट करने से पहले अपने द्वारा भरे गए विवरण जरुर जांच लें। साथ ही आवेदन का एक प्रिंट आउट अपने पास रख लें।

जानकारी

यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना

उम्मीदवार भर्ती की अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें