20 साल बाद IIT रुड़की नॉन इंजीनियरिंग छात्रों को दे रहा है इस कार्यक्रम में प्रवेश
क्या है खबर?
अब इंजीनियरिंग न करने वाले छात्र (नॉन- इंजीनियरिंग) भी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रुड़की में प्रवेश ले सकते हैं।
अगर आप इंजीनियरिंग के छात्र नहीं हैं और आपका सपना IIT रुड़की में पढ़ने का है, तो अब IIT रुड़की आपको ये सपना पूरा करने का मौका दे रही है।
IIT रुड़की ने पूरे दो दशक यानी कि 20 साल के बाद नॉन इंजीनियरिंग छात्रों को मौका दिया है।
आइए जानें नॉन इंजीनियरिंग छात्र किस पाठ्यक्रम में ले सकते हैं प्रवेश।
बयान
मैंनेजमेंट कार्यक्रम में ले सकेंगे प्रवेश
इंडिया टुडे की खबर के अनुसार एक अधिकारी का कहना है कि IIT रुड़की ने दो दशकों के बाद अपने मैनेजमेंट कार्यक्रम के लिए नॉन इंजीनियरिंग छात्रों को प्रवेश देने का फैसला किया है। उन्होंने साथ ही इसका उद्देश्य भी बताया।
उद्देश्य
क्या है इसका उद्देश्य?
अधिकारी के अनुसार इसका उद्देश्य इंडस्ट्री द्वारा होने वाली विभिन्न शैक्षणिक पृष्ठभूमि के उम्मीदवारों की मांग को पूरा करना है।
IIT रुड़की के डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (DoMS) ने 1998 में क्लास शुरू की थी और पहले बैच (1998-2000) में कुल 57 छात्र थे।
पहले बैच में 25 इंजीनियर थे और बाकी विभिन्न पृष्ठभूमि जैसे कॉमर्स, आर्ट्स और फार्मेसी से थे।
पहले बैच के बाद से ही केवल इंजीनियरिंग स्ट्रीम वाले छात्र ही इसमें एडमिशन ले सकते थे।
बयान
IIT रुड़की के डायरेक्टर ने कहा ये
IIT रुड़की के डायरेक्टर अजीत चतुर्वेदी ने कहा, "हमें लगता है कि आज की इंडस्ट्री के लिए अगल-अलग पृष्ठभूमि के उम्मीदवारों को नियुक्त करना महत्वपूर्ण है। यह कदम विभिन्न शैक्षणिक पृष्ठभूमि के स्किल्ड उम्मीदवारों और उपलब्ध टैलेंट पूल के बीच एक बिज्र का काम करेगा।"
वरिष्ठ शिक्षक ने कहा कि जुलाई में शुरू हुए शैक्षणिक सत्र में चार नॉन इंजीनियरिंग छात्र कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रथम वर्ष के कुल छात्रों की संख्या में इनकी संख्या लगभग 10% है।
अन्य बातें
अन्य बातों पर भी दिया जा रहा है ध्यान
इसके अलावा DoMS में कल्चलर, क्षेत्रीय और लैंगिक विविधता को बढ़ावा देने के लिए कई अन्य योजनाएं जैसे अन्य शहरों में प्रवेश प्रक्रिया को पूरा करना और प्रवेश के दौरान महिला उम्मीदवारों को वेटेज देना आदि पर विचार हो रहा है।
बरुआ ने कहा कि विभाग अगले सत्र से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई जैसे अन्य शहरों में भी जाने की योजना बना रहा है, जिससे इच्छुक उम्मीदवारों के लिए व्यक्तिगत साक्षात्कार (PI) आयोजित किए जा सकें।