मध्य प्रदेश: PCS परीक्षा का शेड्यूल जारी, जानें कब शुरू होगी आवेदन प्रकिया
मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सिविल सेवा और राज्य वन सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन के अनुसार मध्य प्रदेश प्रांतीय सिविल सेवा (MP PCS) के दोनों पदों के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 10 जनवरी, 2022 से शुरू हो जाएगी और इसके आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 9 फरवरी, 2022 तक का समय दिया जाएगा।
24 अप्रैल, 2022 को आयोजित होगी परीक्षा
MPPSC इस परीक्षा का आयोजन 24 अप्रैल, 2022 को करेगा और इस भर्ती के तहत 283 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली सुबह 10:00 से होगी जिसमें सामान्य अध्ययन का पेपर होगा और दूसरी पाली की परीक्षा 2:15 बजे से होगी इसमें जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। बता दें कि प्रारंभिक परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देने का अवसर मिलेगा।
आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होना चाहिए। आवेदन करने वाले उम्मीदवार में गैर वर्दीधारी उम्मीदवारों की उम्र 21 से 40 वर्ष की बीच होनी चाहिए और वर्दीधारी पदों के लिए उम्र सीमा 21 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जनवरी, 2022 से की जाएगी। रिक्त पदों पर राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक सभी आरक्षित वर्गों को आयु में छूट दी जाएगी।
परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क कितना देना होगा?
परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सामान्य और मध्य प्रदेश से बाहर के निवासियों को 500 रूपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं, मध्य प्रदेश के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। बता दें कि आवेदन शुल्क के लिए उम्मीदवार को यह भुगतान इंटरनेट बैकिंग या डेबिट-क्रेडिट कार्ड के माध्यम से करना होगा।
परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें?
उम्मीदवार को आवेदन के लिए सबसे पहले मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.mppsc.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद होमपेज पर उम्मीदवारों को MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। अब उम्मीदवार को आवेदन फॉर्म में अपना विवरण दर्ज करनी होगा और फिर सब्मिट पर क्लिक करना होगा। दूसरी स्टेप में आवेदन शुल्क और महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा। अंत में उम्मीदवार आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद अपना आवेदन शुल्क जमा करें।