Page Loader
MPPSC 2021: मध्य प्रदेश राज्य सेवा की प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे घोषित, ऐसे करें डाउनलोड
मध्य प्रदेश राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 19 जून को कराया गया था

MPPSC 2021: मध्य प्रदेश राज्य सेवा की प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे घोषित, ऐसे करें डाउनलोड

लेखन तौसीफ
Aug 08, 2022
05:20 pm

क्या है खबर?

मध्य प्रदेश राज्य सेवा की प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के नतीजों का ऐलान कर दिया है। इस परीक्षा के नतीजे देखने के लिए उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। बता दें कि MPPSC ने इस परीक्षा का आयोजन 19 जून को राज्य के 52 जिलों में कराया था।

आवेदन

283 पदों के लिए 3.55 लाख उम्मीदवारों ने किया था आवेदन

बता दें कि मध्य प्रदेश राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा में सफल होना उम्मीदवारों के लिए कड़ी चुनौती रही क्योंकि 283 पदों के लिए आयोजित हुई इस भर्ती परीक्षा के लिए 3.55 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। आयोग के एक अधिकारी ने मुताबिक, इस भर्ती अभियान के माध्यम से राज्य के अलग-अलग विभागों के कुल 283 प्रशासनिक पद भरे जाने हैं जिनमें से 91 पद अलग-अलग वर्गों के लिए आरक्षित हैं।

आवेदन

10 जनवरी से शुरू हुई थी आवेदन प्रक्रिया

मध्य प्रदेश में इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 जनवरी से शुरू हुई थी और इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 11 मई का समय दिया गया था। इसके बाद 19 जून को परीक्षा का आयोजन हुआ और 19 जुलाई को परीक्षा की अनंतिम कुंजी जारी की गई। अब प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे जारी करने के बाद आयोग सफल उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाएगा जिसका आयोजन 24 से 29 नवंबर के बीच होगा।

नतीजे

ऐसे डाउनलोड करें नतीजे

नतीजे देखने के लिए सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.mppsc.nic.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर दिख रहे मध्य प्रदेश राज्य सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिंक पर जाएं। अब नतीजों के लिंक पर क्लिक करें और इसके बाद रोल नंबर और अपनी जन्म तिथि की मदद से लॉगिन करें। इसके बाद आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा। अब इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।

स्कोरकार्ड

MPPSC की वेबसाइट पर 8 नवंबर तक उपलब्ध रहेगा स्कोर कार्ड

बता दें कि उम्मीदवारों को OMR शीट डाउनलोड करने के लिए 50 रूपये का शुल्क जमा करना होगा। हालांकि स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए कोई शुल्क नहीं है। ध्यान दें कि स्कोर कार्ड और OMR शीट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर 8 अगस्त से 8 नवंबर तक उपलब्ध रहेगी। अगर उम्मीदवारों को OMR शीट डाउनलोड करने में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो वे helpdesk.mppsc@mp.gov.in पर ईमेल कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।