मिलिए IIT कानपुर के इन पांच पूर्व छात्रों से, जिन्होंने हासिल किया अलग मुकाम
क्या है खबर?
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) देश के प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थान हैं। जिन्हें विज्ञान और प्रौद्योगिकी में गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने के लिए जाना जाता है।
यहां प्रवेश लेना IIT इंजीनियरिंग के अभ्यर्थियों के लिए एक सपना होता है और दूसरे छात्रों के बीच IIT कानपुर सबसे अधिक मांग वाले संस्थानों में से एक है।
IIT कानपुर में पढ़ने वाले कई छात्रों ने एक बेहतरीन करियर बनाया है।
यहां पांच ऐसे ही प्रसिद्ध पूर्व छात्रों के बारे में बताया है।
#1
इन्फोसिस के सह-संस्थापक हैं IIT कानपुर के पूर्व छात्र
इन्फोसिस के सह-संस्थापक, जाने-माने IIT उद्योगपति एनआर नारायणमूर्ति IIT कानपुर के सबसे प्रसिद्ध और सफल पूर्व छात्रों में से एक हैं।
उन्होंने मैसूरु में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में B.Tech पूरा करने के बाद IIT कानपुर से M.Tech किया था।
मूर्थि ने छह अन्य लोगों के साथ 1981 में इन्फोसिस की सह-स्थापना की थी। उन्हें पद्म विभूषण और पद्म श्री पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया है।
#2
RBI के पूर्व गवर्नर दुव्वुरी सुब्बाराव हैं IIT कानपुर के पूर्व छात्र
प्रसिद्ध भारतीय अर्थशास्त्री दुव्वुरी सुब्बाराव, सेवानिवृत्त IAS अधिकारी और भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर IIT कानपुर के एक प्रसिद्ध पूर्व छात्र हैं।
फिजिक्स में ऑनर्स के साथ स्नातक की डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने IIT Kanpur से फिजिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी की।
वह आंध्र प्रदेश कैडर के 1972 बैच के IAS अधिकारी हैं। उन्होंने 2008-13 से RBI के 22 वें गवर्नर के रूप में कार्य किया।
#3
सत्येंद्र दुबे थे IES अधिकारी
IIT कानपुर के पूर्व छात्र सत्येंद्र दुबे एक IES (भारतीय इंजीनियरिंग सेवा) अधिकारी थे, जो अपनी ईमानदारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के लिए जाने जाते थे।
दुबे NHAI में परियोजना निदेशक थे। 2003 में केंद्र सरकार की गोलडन क्वाजिरिलेट हाईवे प्रोजेक्ट में उच्च-स्तरीय भ्रष्टाचार को उजागर करने के कारण इनकी हत्या कर दी गई थी।
IIT कानपुर अपने सर्वोच्च प्रोफेशनल ईमानदार पूर्व छात्रों को सत्येंद्र के दुबे मेमोरियल अवार्ड भी प्रदान करता है।
#4
TRAI के अध्यक्ष राम सेवक शर्मा भी हैं IIT कानपुर के पूर्व छात्र
इंडियन ब्यूरोक्रेट राम सेवक शर्मा भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के वर्तमान अध्यक्ष है और वे भी IIT कानपुर के पूर्व छात्र भी हैं।
वह 1978-बैच के IAS अधिकारी हैं, जिन्होंने 1976 में IIT-कानपुर से पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है।
2015 में TRAI प्रमुख नियुक्त किए जाने से पहले शर्मा ने 2009 और 2013 के बीच आधार जारी करने वाले प्राधिकरण UIDAI के डायरेक्टर जनरल के रूप में भी कार्य किया है।
#5
ixigo के संस्थापक भी हैं IIT कानपुर के पूर्व छात्र
देश के प्रमुख यात्रा और होटल बुकिंग ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ixigo के संस्थापक आलोक बाजपेयी और रजनीश कुमार भी IIT कानपुर के पूर्व छात्र हैं।
जबकि CEO बाजपेई ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (1997-2001) में B.Tech किया और CTO कुमार ने प्रतिष्ठित संस्थान से कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (1997-2011) में B.Tech किया है।
बाजपेयी और कुमार ने वर्ष 2007 में गुरुग्राम में स्थित ixigo की स्थापना की थी।