महाराष्ट्र बोर्ड ने 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के लिए जारी किया एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
क्या है खबर?
महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने राज्य में होने वाली 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।
MSBSHSE की तरफ से जारी की गई डेटशीट के मुताबिक, यह परीक्षाएं मार्च में शुरू होकर अप्रैल में खत्म होंगी। यह बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी।
12वीं कक्षा की परीक्षाओं के एडमिट कार्ड सभी स्कूल प्रमुख बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा
12वीं कक्षा की परीक्षाएं किस तारीख से शुरू होंगी?
महाराष्ट्र बोर्ड के कक्षा 12 के छात्रों की प्रैक्टिकल और मौखिक परीक्षाएं 14 फरवरी से 3 मार्च के बीच पूरी की जाएंगी और लिखित परीक्षाएं 4 मार्च से 7 अप्रैल के बीच होंगी।
वहीं सूचना प्रौद्योगिकी और सामान्य ज्ञान विषय की ऑनलाइन परीक्षा 31 मार्च से 9 अप्रैल के बीच होगी।
कक्षा 12वीं के रिजल्ट की बात की जाए तो यह जून महीने के पहले या दूसरे सप्ताह में घोषित कर दिया जाएगा।
एडमिट कार्ड
कक्षा 12वीं के एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट www.mahahsscboard.in पर जाएं।
होम पेज पर 'FOR HSC Sign in here' पर क्लिक करें।
इसके बाद स्कूल प्रमुख मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
अब सबमिट बटन पर क्लिक करें।
इसके बाद यहां महाराष्ट्र HSC हॉल टिकट 2022 और कॉलेज सूची पर क्लिक करें।
अब 'जनरेट एडमिशन कार्ड (HTML)' पर क्लिक करें।
अब 'पहली सीट संख्या' और 'अंतिम सीट संख्या' दर्ज करके सीट संख्या श्रेणी दर्ज करें और 'प्रिंट' बटन पर क्लिक करें।
प्रश्न बैंक
छात्रों की बेहतर तैयारी के लिए प्रश्न बैंक भी जारी
स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (SCERT), महाराष्ट्र ने बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रश्न बैंक जारी कर दिए हैं। जो छात्र MSBSHSE की तरफ से मार्च-अप्रैल में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होंगे, वह अपनी बेहतर तैयारी के लिए वेबसाइट www.maa.ac.in से प्रश्न बैंक डाउनलोड कर सकते हैं।
महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि यह प्रश्न बैंक छात्रों को उनके अध्ययन में मदद करेंगे और इससे उनकी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी अच्छी होगी।
छात्र
छात्रों को एडमिट कार्ड कैसे मिलेगा?
कक्षा 12 के छात्रों के एडमिट कार्ड उनके संबंधित स्कूलों और जूनियर कॉलेजों की तरफ से प्रिंट किए जाएंगे।
टिकट प्रिंट हो जाने के बाद, एडमिट कार्ड पर स्कूल या जूनियर कॉलेज के हेड मास्टर या प्रिंसिपल के हस्ताक्षर होंगे और फिर इसे छात्रों को सौंप दिए जाएंगे।
एडमिट कार्ड में अगर छात्रों को कोई गड़बड़ी नजर आती है तो वह अपने संबंधित स्कूलों या जूनियर कॉलेजों को सूचित करें ताकि इसे ठीक किया जा सके।