IBPS PO परीक्षा कल से शुरू, अंतिम समय में ऐसे करें तैयारी
बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) द्वारा प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) पद पर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा कल से शुरू हो रही है। परीक्षा 23 और 30 सितंबर को आयोजित होगी। इस परीक्षा में लाखों उम्मीदवार भाग लेंगे। अब परीक्षा में केवल 1 दिन का समय शेष है, इसको लेकर कई उम्मीदवार तनाव में है। आइए जानते हैं परीक्षा में सफल होने के लिए अंतिम समय में उम्मीदवारों को कैसे तैयारी करना चाहिए।
रिवीजन करें
परीक्षा से 1 दिन पहले सबकुछ पढ़ना संभव नहीं है। ऐसे में उम्मीदवार केवल महत्वपूर्ण और ज्यादा अंकों में पूछे जाने वाले टॉपिकों पर ध्यान दें। परीक्षा से पहले रिवीजन के लिए किताबों की जगह शॉर्ट नोट्स का इस्तेमाल करें। सभी बुनियादी अवधारणाएं और सिद्धांतों को अच्छी तरह समझ लें। अगर आप पूरे पाठ्यक्रम को कवर नहीं कर पाएं हैं तो ज्यादा से ज्यादा सवालों को हल करें, इससे रिवीजन हो सकेगा।
इन टॉपिकों पर दें ध्यान
अंग्रेजी में रीडिंग कॉम्प्रिहेंसन, क्लोज टेस्ट, एरर स्पॉटिंग, रिक्त स्थान, पैरा जंबल्स जैसे सवाल पूछे जाते हैं। ऐसे में टेंस, स्पीच और शब्दावली का रिवीजन करें। गणित की तैयारी के लिए पहाड़े, सूत्र, घनमूल-वर्गमूल आदि रिवाइज कर लें। लाभ-हानि, मिश्रण और आवंटन, साधारण ब्याज- चक्रवृद्धि ब्याज, कार्य और समय, क्षेत्रमिति, समय और दूरी से संबंधित फॉर्मूलों को पढ़ें। रीजनिंग में नंबर सीरीज, रैंकिंग, डायरेक्शन, अल्फाबेट टेस्ट, कोडिंग, बैठने की व्यवस्था, पजल, सिलोगिज्म, इनपुट-आउटपुट, रक्त संंबंध आदि सवालों का अभ्यास करें।
प्रश्नपत्र हल करने की योजना बनाएं
परीक्षा पास करने के लिए पढ़ाई के साथ-साथ परीक्षा के दौरान समय प्रबंधन भी जरूरी है। परीक्षा में सवालों को हल करने के लिए अच्छी योजना पर विचार करें। ये निर्धारित करें कि आप प्रत्येक सेक्शन के सवालों को कितने समय में हल करेंगे। परीक्षा में कठिन सवालों में न उलझे। सबसे पहले समय बर्बाद किए बिना आसान प्रश्नों को हल करें। सवाल हल करते समय घड़ी पर नजर रखें। सवालों को हल करने के लिए शॉर्टकट का उपयोग करें।
नेगेटिव मार्किंग से ऐसे बचें
IBPS PO परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी। इससे बचने के लिए प्रत्येक प्रश्न को अच्छी तरह पढ़ें और बिना जानकारी के अनुमान लगाने से बचें। उम्मीदवार केवल उन सवालों में अनुमान लगा सकते हैं, जिसमें वे 2 विकल्प तक पहुंच गए हैं। इससे उत्तर गलत होने की संभावना कम होगी। प्रश्नपत्र हल करने में जल्दबाजी न दिखाएं। पूर्ण रूप से निश्चित जानकारी वाले सवालों को पहले हल करें।
पर्याप्त आराम करें
कई परीक्षार्थी परीक्षा से 1 दिन पहले रातभर जाकर पढ़ाई करते हैं, लेकिन इससे परीक्षा वाले दिन दिमाग कम सक्रिय रहता है। ऐसे में लगातार पढ़ने की अपेक्षा बीच में ब्रेक लें। परीक्षा से पहले देर रात तक जागने से बचें। पर्याप्त नींद लें, इससे दिमाग को तरोताजा करने में मदद मिलेगी। अच्छा आहार लें और सकारात्मक रहें। तनाव से बचने के लिए परिणाम की चिंता किए बिना प्रश्नपत्र हल करें।