Page Loader
UPSC CDS और NDA भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन का आखिरी मौका कल, तुरंत करें पंजीकरण
UPSC CDS और NDA भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन का आखिरी मौका

UPSC CDS और NDA भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन का आखिरी मौका कल, तुरंत करें पंजीकरण

लेखन राशि
Jan 08, 2024
12:53 pm

क्या है खबर?

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (CDS) और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA), नौसेना अकादमी (NA) परीक्षा के जरिए कई पदों पर भर्ती निकाली है। इन दोनों बड़ी परीक्षाओं के लिए कल (9 जनवरी) आवेदन का आखिरी मौका है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अब तक पंजीकरण नहीं किया है, वे तुरंत आवेदन कर लें। कल शाम 6 बजे पंजीकरण विंडो बंद हो जाएगी। बता दें कि CDS और NDA भर्ती परीक्षा 21 अप्रैल को आयोजित होगी।

परीक्षा

दोनों परीक्षाओं के तहत भरे जाएंगे इतने पद

CDS परीक्षा के तहत 457 पद भरे जाएंगे। इसमें भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) देहरादून में 100 पदों पर नियुक्ति होगी। भारतीय नौसेना अकादमी (INA) एझिमाला में 32 पद, वायु सेना अकादमी (AFA) हैदराबाद में 32 पद और अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (OTA) चेन्नई में 293 पद भरे जाएंगे। UPSC NDA भर्ती के तहत 400 पद भरे जाएंगे। इनमें से 370 पद NDA के लिए हैं। NA रक्षा पाठ्यक्रम के लिए 30 पद भरे जाएंगे।

पात्रता

दोनों परीक्षाओं के लिए शैक्षिक योग्यता मानदंड

CDS परीक्षा के अंतर्गत होने वाली IMA और OTA भर्ती के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है। INA और AFA के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग की डिग्री होना जरूरी है। NDA सेना विंग के लिए 12वीं पास और वायु सेना/नौसेना विंग के लिए भौतिकी और गणित विषय के साथ 12वीं पास होना आवश्यक है। उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना के माध्यम से अन्य योग्यता मानदंड देख सकते हैं।

जानकारी

दोनों परीक्षाओं के लिए आयु योग्यता मानदंड

NDA परीक्षा में भाग लेने के लिए 2 जुलाई 2005 से 1 जुलाई 2008 के बीच जन्मे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। CDS परीक्षा के लिए 20 से 24 साल के युवा आवेदन कर सकते हैं। आयु की गणना 1 जनवरी, 2025 के अनुसार होगी।

CDS

CDS के लिए ऐसे करें आवेदन

CDS परीक्षा में आवेदन के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना होगा। इसके बाद लॉग-इन कर आवेदन पत्र भर सकेंगे। एक बार आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन वापसी का विकल्प नहीं दिया जाएगा। सामान्य वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 200 रुपये शुल्क देना होगा। SC, ST वर्ग और सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

NDA

NDA के लिए ऐसे करें आवेदन

आवेदन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहां होम पेज पर NDA परीक्षा की अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद नया पेज खुलेगा। इसमें न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर पंजीकरण करें और लॉग-इन कर आवेदन भरें। सामान्य वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 100 रुपये शुल्क देना होगा। SC, ST वर्ग और सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छूट दी गई है।