केन्द्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन
केन्द्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए कक्षा एक की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज यानी 28 फरवरी, 2022 से शुरू कर दी है। KVS के अनुसार, कक्षा एक के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 21 मार्च, 2022 तक चलेगी। इसके बाद पहली मेरिट लिस्ट 25 मार्च को, दूसरी मेरिट लिस्ट 1 अप्रैल को और तीसरी मेरिट लिस्ट 8 अप्रैल को जारी की जाएगी। अभिभावक KVS की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन से पहले इन बातों का रखें ध्यान
KVS की तरफ से जारी की गई नोटिफिकेशन के अनुसार, रजिस्ट्रेशन के दौरान अगर एक ही केंद्रीय विद्यालय में एक ही बच्चे के लिए कई रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा किए जाते हैं, तो केवल अंतिम आवेदन पर विचार किया जाएगा। डबल शिफ्ट केन्द्रीय विद्यालय में प्रत्येक शिफ्ट को प्रवेश के उद्देश्य के लिए अलग विद्यालय के रूप में माना जाएगा। रजिस्ट्रेशन के समय प्रदान किए गए विवरण को बाद में आवेदन पत्र में नहीं बदला जा सकता है।
कक्षा एक में एडमिशन के लिए आयु सीमा पांच साल से बढ़ाकर छह साल की गई
KVS के दिशानिर्देशों के अनुसार, जिस शैक्षणिक वर्ष में कक्षा एक के लिए प्रवेश मांगा गया है, उसमें 31 मार्च को एक बच्चे की आयु छह वर्ष होनी चाहिए। 1 अप्रैल को जन्म लेने वाले बच्चे पर भी विचार किया जाएगा। बता दें कि पहले यह आयु सीमा पांच साल थी जिसे अब बढ़ाकर छह साल कर दिया गया है। ऐसे में जो बच्चे अभी छह साल के नहीं हुए हैं वह इस साल स्कूलों में दाखिला नहीं ले सकते।
एडमिशन के लिए इन दस्तावेजों की होगी जरूरत
एडमिशन के लिए उम्मीदवार का जन्म प्रमाण पत्र और उसकी फोटो होना जरूरी है। अगर उम्मीदवार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन-क्रीमी लेयर), गरीबी रेखा के नीचे वर्ग का है तो उसे जाति प्रमाण पत्र जमा करना होगा। दिव्यांग उम्मीदवार को सिविल सर्जन, पुनर्वास केंद्र या भारत सरकार की तरफ से परिभाषित किसी अन्य सक्षम प्राधिकारी से प्रमाणित पत्र जमा करना होगा। उम्मीदवार को इसके साथ ही निवास प्रमाण भी जमा करना होगा।
कक्षा दो के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 8 अप्रैल से शुरू होगी
कक्षा दो के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 8 अप्रैल, 2022 से शुरू होगी और इसकी अंतिम तिथि 16 अप्रैल, 2022 शाम चार बजे तक होगी। वहीं, कक्षा 11 के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म स्कूल वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। सभी वर्गों की उम्र की गिनती 31 मार्च, 2022 तक की जाएगी। अगर पंजीकरण करने वाले बच्चों की संख्या कम होती है तो प्रधानाचार्य मई या जून के महीने में रिक्तियों की उपलब्धता को सूचित करते हुए दूसरा विज्ञापन जारी करेंगे।
केन्द्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए ऐसे करें आवेदन
केन्द्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए अभिभावक अधिकारिक वेबसाइट www.kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर क्लिक करें। अब होमपेज पर कक्षा एक में प्रवेश के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें और फिर रजिस्ट्रेशन की लॉगिन आईडी और पासवर्ड नोट कर लें। अब आवेदन के लिए मांगे गए जरूरी दस्तावेज और फोटो अपलोड करें। अब सबमिट बटन पर क्लिक करें। आवेदन सबमिट होने के बाद, आगे की जरूरत के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लेकर रख लें।
केन्द्रीय विद्यालयों की भारत में संख्या कितनी है?
केन्द्रीय विद्यालय संगठन (KVS) पूर्व में केंद्रीय विद्यालयों की श्रृंखला भारत में केंद्र सरकार के स्कूलों की एक प्रणाली है जो भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा अधिकृत है। केन्द्रीय विद्यालय दुनिया में स्कूलों की सबसे बड़ी श्रृंखलाओं में से एक है। KVS का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है। देश भर में फैले अपने 25 क्षेत्रीय कार्यालयों (RO) की सहायता से भारत और विदेशों में 1,200 से अधिक केन्द्रीय विद्यालयों का प्रबंधन किया जाता है।