क्या है केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश लेने की प्रक्रिया? जानें पात्रता और कब करें रजिस्ट्रेशन
ज्यादातर अभिभावकों का सपना अपने बच्चों को केंद्रीय विद्यालय संगठन में पढ़ाने का होता का है। केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) की स्थापना नवंबर, 1962 में की गई थी। इस समय 25 रीजन में 1,227 KVS स्कूल हैं। जिनमें लगभग 13 लाख छात्र पढ़ते हैं और 45,000 से ज्यादा एम्प्लॉई काम करते हैं। इनकी स्थापना केंद्रीय और डिफेंस के कर्मचारियों के बच्चों की पढ़ाई में ट्रांसफर के कारण कोई बाधा न आए, इसलिए की गई थी। आइए जानें कैसे लें प्रवेश।
ऐसे लें सकते हैं प्रवेश
क्लास 1 में प्रवेश के लिए कोई प्रवेश परीक्षा नहीं होती है। क्लास 2 से 8वीं तक में प्रवेश प्राथमिकता श्रेणी प्रणाली (Priority Category System) के आधार पर दिया जाता है। यदि आवेदक सीटों की संख्या से अधिक हैं, तो लॉटरी सिस्टम के अनुसार प्रवेश होता है। वहीं 9वीं में प्रवेश के लिए एक प्रवेश परीक्षा का आयोजन होता है और 11वीं में प्रवेश 10वीं के नंबर के आधार पर दिया जाता है।
कैसी होती है प्रवेश परीक्षा?
KVS में 9वीं में प्रवेश के लिए आपको एक प्रवेश परीक्षा देनी होगी। जिसके आधार पर सभी श्रेणी के लिए एलग-एलग मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। परीक्षा में आपसे 100 नंबर के प्रश्न पूछे जाएंगे। जिनके लिए आपको तीन घंटे का समय दिया जाएगा।
प्रवेश के लिए आयु सीमा भी है निर्धारित
KVS में प्रवेश के लिए आयु सीमा भी निर्धारित है। जिस साल आप प्रवेश ले रहे हैं, उस साल मार्च तक ये निर्धारित आयु होनी चाहिए। क्लास-1 के लिए बच्चे की आयु पांच-सात साल, दूसरी के लिए छह-आठ, तीसरी के लिए सात-नौ, चौथी के लिए आठ-दस, 5वीं के लिए 9-11 साल, 6वीं के लिए 10-12 साल, 7वीं के लिए 11-13 साल, 8वीं के लिए 12-14 साल, 9वीं के लिए 13-15 साल और 10वीं के लिए 14-16 साल होनी चाहिए।
देनी होती है इतनी फीस
KVS में एडमिशन फीस 250 रुपये, पुन: एडमिशन फीस 100 रुपये है। वहीं 9वीं और 10वीं पुरुषों के लिए फीस 200 रुपये, 9वीं और 10वीं कॉमर्स और कम्युनिटी के लिए 300 रुपये, 9वीं और 10वीं साइंस के लिए 400 रुपये है। जहां कंप्युटर शिक्षा दी जा रही है, वहां तीसरी क्लास से आगे वालों को 100 रुपये फास देनी होती है। क्लास 1 से 12वीं तक वालों को विद्यालय विकास निधि के लिए 500 रुपये फीस देनी होगी।
इस तिथि से होते हैं रजिस्ट्रेशन
KVS में प्रवेश के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। प्रवेश के लिए अधिसूचना फरवरी के अंत में जारी होती है। कलास-1 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन मार्च के पहले हफ्ते में शुरू होते हैं। 11वीं को छोड़कर बाकी सभी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अप्रैल के दूसरे-तीसरे हफ्ते में होती है। 11वीं में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 10वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट के बाद शुरू होती है।