उत्तर प्रदेश रोजगार मेला: 3,726 पदों पर हो रही भर्ती, ये लोग हो सकते हैं शामिल
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश में नौकरी की तलाश करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छा मौका है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार और क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय कार्यालय ने मिलकर रोजगार मेले का आयोजन करने का फैसला किया है। इस रोजगार मेले का आयोजन बरेली में किया जाएगा।
इस रोजगार मेले में कुल 23 कंपनियां शामिल होंगी। इसके जरिए विभिन्न लोगों को प्राइवेट सेक्टर में कई तरह की नौकरियां पाने का मौका मिलेगा।
आइए जानें विवरण।
तिथियां
कब आयोजित होगा रोजगार मेला?
उत्तर प्रदेश सरकार और क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा 20 नवंबर, 2019 को रोजगार मेले का आयोजन बरेली में किया जाएगा। इसके तहत 3,726 बेरोजगारों को प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने का मौका दिया जाएगा।
इसमें कंपनियों की तरफ से 7,000 रुपये से लेकर 25,000 रुपये तक की नौकरी दी जाएंगी।
रोजगार मेले का शुभारंभ प्रदेश के श्रम एवं रोजगार मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य करेंगे।
योग्यता
क्या होनी चाहिए पात्रता?
इस रोजगार मेले में कम पढ़े-लिखे से लेकर B.Tech और MBA तक किये हुए उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं।
कंपनियों ने न्यूनतम और अधिकतम आयु भी निर्धारित की है। जिसके अनुसार 17 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक के उम्मीदवार इसमें भाग ले सकते हैं।
उम्मीदवार इसके लिए ऑनलाइन माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं या वे रोजगार मेले में जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
यह मेला बरेली के बरेली कॉलेज में लगेगा।
पैकेज
ये कंपनी देंगी इतने लाख का पैकेज
विप्रो एचआर सर्विस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड 100 कस्टमर केयर स्पेशलिस्ट को लगभग तीन लाख रुपये का वार्षिक पैकेज का देगी। इसके लिए BA, BCA, MBA, B.Tech व B.Ed वाले उम्मीदवार पात्र हैं।
पाई इंफोकॉम प्राइवेट लिमिटेड नियर B.Tech CS-IT, BCA, MBA, स्नातक व कॉमर्स वालों को सॉफ्टवेयर डेवलपर, जूनियर ऑटोमेशन इंजीनियर और जूनियर ऑटो कैड डिजाइनर पद के लिए 2.80-3.50 लाख रुपये वार्षिक का पैकेज देगी।
टेक महिंद्रा कस्टमर सपोर्ट एसोसिएट पद के लिए 1.22-3.20 लाख रुपये का पैकेज देगी।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
कैसे करें आवेदन?
इस रोजगार मेले के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद आपको होम पेज पर रोजगार पर क्लिक करें। अब रोजगार मेला बरेली के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें।
अब एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। आपको पहले साइन अप करना होगा। आपको अपना नाम, नंबर आदि विवरण डालकर साइन अप करना होगा। उसके बाद आप आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन कर सकते हैं।
जानकारी
यहां से करें आवेदन
उत्तर प्रदेश रोजगार बरेली मेला 2019 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं या आप हमारे द्वारा दी गई लिंक पर बस एक क्लिक करके भी आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।