UPSC फ्री कोचिंग के लिए JMI ने बदली परीक्षा तारीख, आवेदन करने की तारीख बढ़ाई
जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) ने सिविल सेवा कोचिंग प्रोग्राम 2023 की तैयारी के लिए आवासीय कोचिंग अकादमी की प्रवेश परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, अब प्रवेश परीक्षा 18 जून होगी। पहले प्रवेश परीक्षा 2 जुलाई को होनी थी। JMI ने आवेदन करने की तारीख भी आगे बढ़ाई गई है। अब उम्मीदवारों के पास आवेदन करने के लिए 5 जून तक का समय है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 20 अप्रैल से शुरू हुई थी।
18 जून को 10 शहरों में होगी परीक्षा
आवासीय कोचिंग अकादमी के लिए प्रवेश परीक्षा 18 जून को होगी। सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक सामान्य अध्ययन का पेपर होगा। इसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय सवाल पूछे जाएंगे। दूसरा पेपर दोपहर 12 से 1 बजे तक होगा। इसमें निबंध लिखने होंगे। पेपर 1 में शीर्ष 800 छात्रों के निबंधों का मूल्यांकन किया जाएगा। परीक्षा देश भर में 10 केंद्रों दिल्ली, जम्मू, हैदराबाद, श्रीनगर, पटना, मुंबई, गुवाहाटी, लखनऊ, बेंगलुरु, मलप्पुरम में आयोजित होगी।
अगस्त में जारी होगा अंतिम परिणाम
लिखित परीक्षा का परिणाम 18 जुलाई तक जारी होने की संभावना है। इसके बाद 22 जुलाई से 12 अगस्त तक इंटरव्यू लिए जाएंगे। इसके बाद अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा। प्रवेश पूरा करने की अंतिम तारीख 20 अगस्त है। प्रतीक्षा सूची में आने वाले छात्र 24 और 25 अगस्त को पंजीकरण कर सकेंगे। 31 अगस्त तक कक्षाओं का ओरिएंटेशन कराया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा के लिए टेस्ट सीरीज जनवरी, 2024 से अप्रैल, 2024 तक आयोजित की जाएगी।
परीक्षा में होगी नेगेटिव मार्किंग
प्रवेश परीक्षा के जरिए आवासीय कोचिंग की 100 सीटों को भरा जाएगा। सामान्य ज्ञान की परीक्षा में हिंदी, अंग्रेजी और ऊर्दू भाषा में वहुविकल्पीय सवाल आएंगे। निबंध लेखन में भी इन तीनों भाषाओं का विकल्प दिया जाएगा। निबंध लेखन के जरिए उम्मीदवारों की तार्किक सोच, समझ और लिखित संचार का परीक्षण किया जाएगा। परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों के लिए नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे।
इतना है आवेदन शुल्क
आवेदन के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां UPSC निशुल्क कोचिंग के लिंक पर क्लिक कर पंजीकरण करें और आवेदन फॉर्म भरें। उम्मीदवार 5 जून तक आवेदन कर सकते हैं और 6 जून से आवेदन फॉर्म में सुधार का मौका दिया जाएगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 950 रुपये का शुल्क देना होगा। उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भरते समय परीक्षा केंद्र का चुनाव सावधानी से करें।