JSSC Recruitment 2022: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने 921 पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
झारखंड में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने नगर पालिका सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2022 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इस परीक्षा के माध्यम से 921 पदों पर भर्ती होगी। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 मई से शुरू होगी और आवेदन की आखिरी तारीख 29 जून है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
किस पद पर कितनी भर्ती होंगी?
नोटिफिकेशन के अनुसार, गार्डेन अधीक्षक के 12 पद, वेटनरी ऑफिसर के 10 पद, सेनेटरी एंड फूड इंस्पेक्टर के 24 पद, सेनेटरी सुपरवाइजर के 645 पद, राजस्व निरीक्षक के 184 पद और विधि सहायक के 46 पदों पर भर्ती की जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
गार्डेन अधीक्षक: उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से कृषि विज्ञान या हॉर्टिकल्चर में स्नातक पास होना अनिवार्य है। वेटनरी ऑफिसर: उम्मीदवार का वेटनरी साइंस एंड एनिमल हसबैंडरी में स्नातक पास होना अनिवार्य है। सेनेटरी एंड फूड इंस्पेक्टर, सेनेटरी सुपरवाईजर: उम्मीदवार के पास वॉटर सैनिटेशन एंड हाईजिन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा होना अनिवार्य है। राजस्व निरीक्षक: उम्मीदवार का वाणिज्य, अर्थशास्त्र या गणित में स्नातक होना अनिवार्य है। विधि सहायक: उम्मीदवार का LLB पास होना अनिवार्य है।
आयु सीमा कितनी होनी चाहिए?
JSSC की तरफ से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है। अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। बता दें कि उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 अगस्त, 2021 के अनुसार की जाएगी।
परीक्षा पैटर्न क्या होगा?
इस भर्ती के लिए आयोग लिखित परीक्षा (मुख्य परीक्षा) का आयोजन करेगा। इसमें तीन पेपर होंगे। पेपर 1 में 120 प्रश्न, पेपर 2 में 100 प्रश्न और पेपर 3 में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न के गलत उत्तर के लिए उम्मीदवार के 1/3 अंक काटे जाएंगे। परीक्षा के बाद तीनों पेपर के प्राप्तांकों के आधार पर फानइल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और फिर उम्मीदवार का चयन किया जाएगा।
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रूपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 50 रूपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
आवेदन कैसे करें?
सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.jssc.nic.in पर जाएं। अब इस भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें और परीक्षा के लिए पंजीकरण करें। इसके बाद दोबारा लॉगिन करें और अपना विवरण प्रदान करें। अब परीक्षा शुल्क का भुगतान करें। इसके बाद स्कैन की हुई तस्वीर और हस्ताक्षर अपलोड करें। अब 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें और उसका प्रिंट आउट ले लें। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।