JEE मेन परीक्षा 24 जनवरी से होगी शुरू, अंतिम समय में ऐसे करें तैयारी
संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE मेन) के पहले सत्र की शुरुआत 24 जनवरी से होगी। परीक्षा 27, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी को आयोजित होगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र जारी करेगी। अब परीक्षा में केवल 2 दिन का समय शेष है, ऐसे में सभी उम्मीदवार परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं। आइए परीक्षा में सफलता के लिए अंतिम समय में तैयारी के लिए उपयोगी टिप्स जानते हैं।
नए टॉपिक से जुड़े प्रश्नों को हल न करें
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे JEE मेन परीक्षा से पहले किसी भी नए टॉपिक से जुड़े प्रश्नों को हल न करें। ऐसा करने से काफी समय बर्बाद होगा और आप महत्वपूर्ण टॉपिकों का रिवीजन नहीं कर पाएंगे। नए प्रश्नों को हल न कर पाने से छात्रों का आत्मविश्वास कम होता है और वे डर जाते हैं। इससे उनका प्रदर्शन कमजोर होता है। उम्मीदवार मॉक टेस्ट हल करें, लेकिन कम नंबर आने पर निराश न हों।
हस्तलिखित नोट्स से रिवीजन करें
परीक्षा नजदीक आने पर किताबों से रिवीजन करना सही नहीं है। किताबों में हर टॉपिक से जुड़ी विस्तृत जानकारियां होती है। इन जानकारियों में उम्मीदवार भ्रमित हो जाते हैं। ऐसे में अभ्यर्थी हस्तलिखित नोट्स से रिवीजन करें। परीक्षा वाले दिन सभी उपयोगी टॉपिकों का त्वरित रिवीजन उम्मीदवारों का आत्मविश्वास बढ़ाता है। ऐसे में अभी से ही संक्षिप्त नोट्स बना कर रख लें। इनमें केवल महत्वपूर्ण और बार-बार भूलने वाली जानकारियों को शामिल करें।
सभी महत्वपूर्ण सूत्र को लिखकर देखें
गणित, रसायन विज्ञान और भौतिकी में कई सारे सूत्र होते हैं और इन्हें भूलने की संभावना ज्यादा होती है। ऐसे में उम्मीदवार परीक्षा से पहले सभी महत्वपूर्ण सूत्रों को लिखकर जरूर देखें। गणित में द्विघात सूत्र, त्रिकोणमीतीय अनुपात, द्विपद प्रमेय, एकीकरण सूत्र और सीमा सूत्र शामिल हैं। भौतिकी में न्यूटन के गति के नियम, गतिकी सूत्र, विद्युत आवेश और क्षेत्र सूत्र, कार्य और ऊर्जा सूत्र का रिवीजन करें। रसायन विज्ञान में रासायनिक समीकरणों को हल करके देखें।
समय प्रबंधन की रणनीति बनाएं
JEE मेन में अच्छे अंक लाने के लिए समय प्रबंधन बेहद जरूरी है। कई छात्र सालभर मेहनत के बाद भी पेपर पूरा न कर पाने के कारण परीक्षा में पास नहीं हो पाते। ऐसे में अभी से ही समय प्रबंधन रणनीति बनाएं। आप किस अनुभाग के सवालों को पहले हल करेंगे और इसके लिए कितना समय देंगे, इसकी योजना बनाएं। परीक्षा वाले दिन इसी योजना का पालन करें और नकारात्मक अंकन से भी बचने पर ध्यान दें।
खुद को शांत रखें
घबराहट और डर की वजह से कई उम्मीदवारों का प्रदर्शन खराब हो जाता है। ऐसे में खुद को शांत रखें। पर्याप्त नींद लें और उचित आहार लें। अन्य उम्मीदवारों से तैयारी के संबंध में ज्यादा बात न करें। केवल अपनी तैयारी पर केंद्रित रहें।