LOADING...
JEE मेन के पहले सत्र का परिणाम घोषित, जनवरी में हुई थी परीक्षा
JEE मेन का परिणाम घोषित

JEE मेन के पहले सत्र का परिणाम घोषित, जनवरी में हुई थी परीक्षा

लेखन राशि
Feb 13, 2024
07:12 am

क्या है खबर?

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE मेन) 2024 के पहले सत्र का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इससे पहले NTA ने आधिकारिक वेबसाइट पर अंतिम उत्तर कुंजी जारी की थी। इसके बाद से ही परीक्षा परिणाम जारी होने के कयास लगाए जा रहे थे। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना परिणाम देख सकते हैं। इसके साथ प्रतिभागियों के स्कोर कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं।

परीक्षा

1 फरवरी को समाप्त हुई थी पहले सत्र की परीक्षा

JEE मेन के पहले सत्र की परीक्षाएं 24, 27, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी को आयोजित की गई थी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, परीक्षा के लिए कुल 12,31,874 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। इसमें से 11,70,036 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।

परिणाम

ऐसे देखें परिणाम

JEE मेन का परीक्षा परिणाम देखने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां JEE मेन सत्र 1 परिणाम 2024 की लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद नया पेज खुलेगा, इसमें उम्मीदवारों को आवेदन संख्या, पासवर्ड, जन्म तिथि जैसी जरूरी जानकारियां दर्ज करनी होगी। इसके बाद स्क्रीन पर आपका परिणाम प्रदर्शित होगा। परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार भविष्य के लिए परीक्षा परिणाम का प्रिंटआउट डाउनलोड कर लें।

Advertisement

JEE एडवांस्ड

परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवार JEE एडवांस्ड में ले सकेंगे भाग

JEE मेन में कटऑफ स्कोर से ऊपर अंक हासिल करने वाले उम्मीदवार JEE एडवांस्ड में शामिल हो सकेंगे। JEE एडवांस्ड परीक्षा का आयोजन 26 मई को किया जाएगा। पंजीकरण प्रक्रिया 21 अप्रैल से शुरू होगी। उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 30 अप्रैल शाम 5 बजे तक का समय दिया जाएगा। पेपर 1 सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर 2 दोपहर 02:30 बजे से शाम 05:30 बजे तक किया जाएगा। परिणाम 9 जून को जारी होगा।

Advertisement

JEE मेन

JEE मेन के दूसरे सत्र के लिए करें आवेदन

NTA ने JEE मेन के दूसरे सत्र के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 2 फरवरी से शुरू कर दी है। पंजीकरण प्रक्रिया 2 मार्च को समाप्त हो जाएगी। दूसरे सत्र की परीक्षाएं 1 अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच आयोजित होंगी। 25 अप्रैल को परिणाम घोषित होगा। अनारक्षित/सामान्य/EWS वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को 1,000 रुपये और महिला उम्मीदवारों को 800 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। अनुसूचित जाति (SC)/अनुसूचित जनजाति (ST)/दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है।

Advertisement