
इंटेलिजेंस ब्यूरो में निकली 677 पदों पर भर्ती, 14 अक्टूबर से करें आवेदन
क्या है खबर?
गृह मंत्रालय के अंतर्गत काम करने वाले इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने 677 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है।
इस भर्ती के जरिए सुरक्षा सहायक (SA), मोटर ट्रांसपोर्ट ड्राइवर और मल्टी टास्टिंग स्टाफ (MTS) के पदों पर रिक्तियां भरी जाएंगी।
इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 अक्टूबर से शुरू होगी।
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 13 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे।
आइए भर्ती के लिए आवश्यक योग्यता मापदंड जानते हैं।
पद
जानिए पदों का विवरण
भर्ती अभियान के तहत मोटर ट्रांसपोर्ट ड्राइवर और सुरक्षा सहायक के 362 पद भरे जाएंगे।
इनमें 221 पद अनारक्षित हैं जबकि 60 पद अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए आरक्षित हैं।
अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के लिए 34, अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के लिए 30 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 17 पद आरक्षित हैं।
MTS के 315 में से 183 पद अनारक्षित हैं। OBC वर्ग को 65 और ST वर्ग को 25 पदों पर आरक्षण मिलेगा।
पात्रता
कौन कर सकता है आवेदन?
इन पदों के लिए 10वीं पास या समकक्ष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
मोटर ट्रांसपोर्ट ड्राइवर और सुरक्षा सहायक पद के लिए मोटर तंत्र का ज्ञान और ड्र्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है।
आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 साल है। MTS पदों के लिए अधिकतम आयु 25 साल और अन्य के लिए 27 साल है।
SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 5 साल और OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट मिलेगी।
चयन
कैसे होगा चयन?
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षाओं के आधार पर होगा।
टियर 1 परीक्षा में सामान्य ज्ञान, गणित, रीजनिंग और अंग्रेजी से 100 अंक के सवाल पूछे जाएंगे।
MTS पदों के लिए टियर 2 परीक्षा में अंग्रेजी का विवरणात्मक पेपर होगा। मोटर ट्रांसपोर्ट ड्राइवर और सुरक्षा सहायक के लिए ड्राइविंग टेस्ट और इंटरव्यू होगा।
इन दोनों पदों पर पे लेवल 3 (21,700-69,100) और MTS पदों पर पे लेवल 1 (18,000-56,900) के अनुसार वेतन मिलेगा।
आवेदन
कैसे करें आवेदन?
आवेदन के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहां होम पेज पर उपलब्ध भर्ती अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।
अगर आप नए आवेदक हैं तो अपना मूल विवरण नाम, ईमेल और संपर्क जानकारी दर्ज कर पंजीकरण करें।
इसके बाद आवेदन फॉर्म खोलें, इसमें सभी शैक्षिक और व्यक्तिगत जानकारी सावधानी के साथ दर्ज करें।
आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये शुल्क देना होगा। अन्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 450 रुपये है।