
वायुसेना अग्निवीर की नई भर्ती का ऐलान, जानें योग्यता
क्या है खबर?
अग्निपथ योजना के तहत नौकरी करने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है।
भारतीय वायुसेना (IAF) ने अग्निवीरों (अग्निवीर वायु) की नई भर्ती का ऐलान कर दिया है।
IAF की तरफ से जारी किए गए शॉर्ट नोटिफिकेशन के मुताबिक, अग्निवीर वायु की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन नवंबर माह के पहले सप्ताह से शुरू होंगे।
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद इच्छुक उम्मीदवार IAF की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।
लिखित परीक्षा
जनवरी, 2023 में होगी अग्निवीर वायु की लिखित परीक्षा
बता दें कि IAF के अग्निवीरों को अग्निवीर वायु का नाम दिया गया है।
इस भर्ती अभियान में पुरुष और महिला दोनों अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।
नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा जनवरी, 2023 में आयोजित की जाएगी। आवेदन की आखिरी तारीख और नतीजे जारी होने की तारीख अभी जारी नहीं हुई है।
यह सभी जानकारी वायुसेना की तरफ से जल्द ही जारी किए जाने वाली विस्तृत नोटिफिकेशन में मिलेंगी।
शैक्षणिक योग्यता
अग्निवीर वायु भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार का कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा 12 पास होना चाहिए। इसके साथ ही अंग्रेजी विषय में भी कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए या फिर उम्मीदवार के पास कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ तीन वर्ष का इंजीनियरिंग डिप्लोमा (मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, आटोमोबाइल, कंप्यूटर साइंस, आटोमोबाइल, कंप्यूटर साइंस, इंस्ट्रूमेंशन टेक्नोलॉजी या आईटी) का सर्टिफिकेट होना चाहिए।
यह योग्यता रखने वाले ही आवेदन कर सकेंगे।
आयु
आयु क्या होनी चाहिए?
नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवारों की आयु कम से कम 17.5 वर्ष और अधिकतम 21 वर्ष होनी चाहिए। आवेदन करने वाले उम्मीदवार की लंबाई कम से कम 152.5 सेंटीमीटर होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार का सीना 5 सेंटीमीटर फुलाने की क्षमता वाला होना चाहिए।
बता दें कि इस भर्ती अभियान के तहत उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट, शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण (PFT) और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
अग्निपथ योजना
क्या है अग्निपथ योजना?
अग्निपथ योजना तीनों सेनाओं- थल सेना, वायुसेना और नौसेना, के लिए एक अखिल भारतीय योग्यता-आधारित भर्ती प्रक्रिया है।
इस योजना के तहत भर्ती होने वाले युवाओं को चार साल के लिए सेना में सेवा का अवसर मिलेगा।
इसके बाद योग्यता, इच्छा और मेडिकल फिटनेस के आधार पर 25 प्रतिशत अग्निवीरों को सेवा में बरकरार रखा जाएगा।
अग्निपथ योजना को लेकर कई राज्यों में प्रदर्शन हुआ था, युवा सरकार से इसे वापस लेने की मांग कर रहे थे।
सुविधा
भर्ती के बाद अग्निवीरों को क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी?
अग्निवीरों को वेतन के अलावा वर्दी भत्ते के साथ-साथ कैंटीन और मेडिकल सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी। ये सभी सुविधाएं एक आम सैनिक की तरह ही होंगी। अग्निवीरों को ड्यूटी के लिए यात्रा भत्ता भी दिया जाएगा।
इसके अलावा उन्हें प्रति वर्ष 30 छुट्टियां (पेड लीव) और चिकित्सक की सलाह पर मेडीकल छुट्टी भी दी जाएंगी।
सभी अग्निवीरों को कुल 48 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर भी दिया जाएगा।
जानकारी
आवेदन कहां करें?
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार IAF की आधिकारिक वेबसाइट www.agnipathvayu.cdac.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकेंगे। इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक शॉर्ट-नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।