डाटा प्रोसेसिंग और प्रोग्रामिंग में ऑनलाइन डिग्री करा रहा IIT मद्रास, विश्व का पहला संस्थान बना
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी (IIT) मद्रास के नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। यह विश्व का पहला ऐसा संस्थान बन गया है, जो ऑनलाइन माध्यम से डाटा प्रोसेसिंग और प्रोग्रामिंग में डिग्री और डिप्लोमा कोर्स करा रहा है। केंद्रीय मानव संसधान विकास मंत्री रमेश पोखिरयाल ने मंगलवार को एक वेबिनार के जरिए इस कोर्स को लॉन्च किया है। कोई भी 12वीं पास छात्र इस ऑनलाइन कोर्स के लिए एनरोल कर सकता है।
IIT मद्रास ने बढ़ाया देश का गौरव- पोखरियाल
पोखरियाल ने इसे लॉन्च करते हुए कहा कि IIT मद्रास ने राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) रैंकिंग 2020 में पहले स्थान प्राप्त कर देश का गौरव बढ़ाया है और वे इस संस्थान के अनुसंधान कार्यों में उसके अच्छे प्रदर्शन से अच्छी तरह वाकिफ हैं। उन्होंने यह भी कहा कि IITs और IIMs जैसे संस्थान शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ावा देते हैं। इसके साथ ही उन्होंने संस्थान की इस उपलब्धि के लिए सराहना की और शुभकामनाएं दीं।
कोर्स में हैं तीन स्तर
बात दें कि इस ऑनलाइन डिग्री कोर्स में तीन स्तर हैं। IIT मद्रास से प्रोग्रामिंग और डाटा साइंस में BSc डिग्री प्राप्त करने के लिए छात्रों को सफलतापूर्वक सभी तीन स्तरों फाउंडेशन, डिप्लोमा और डिग्री को पूरा करना होगा। इसके अलावा छात्र किसी भी स्तर के बाद कोर्स को छोड़ सकता है। उनके पास तीन साल की डिग्री कोर्स करने या फिर फाउंडेशन या डिप्लोमा स्तर को पूरा करने के बाद इसे छोड़ने का विकल्प होता है।
दो तरह से ले सकते हैं प्रवेश
इस कोर्स में भाग लेने के लिए दो विकल्प, रेगुलर और डिप्लोमा एंट्री हैं। फाउंडेशन कोर्स गणित, सांख्यिकी, पायथन प्रोग्रामिंग और अंग्रेजी में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए है। वहीं डिप्लोमा एंट्री का उद्देश्य मुख्य रूप से काम करने वाले प्रोफेशनल्स या शिक्षार्थियों के लिए है, जो पहले से ही फाउंडेशन स्तर के कोर्स में बेसिक्स पढ़ चुकें हैं और अब IIT मद्रास से एक डिप्लोमा लेना चाहते हैं।
क्या होनी चाहिए योग्यता
रेगुलर एंट्री के लिए वे छात्र पात्र हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं में अंग्रेजी और गणित मुख्य रुप से पढ़ा हो। साथ ही 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास कर चुके हों। बता दें कि इस पूरे कोर्स की फीस 2,42,000 रुपये है।
डाटा साइंस का है काफी स्कोप
डाटा साइंस सबसे तेजी से बढ़ते क्षेत्रों में से एक है, जिसमें 2026 तक 1.15 करोड़ नौकरियां निकलने की संभावनाएं है। इस कारण इन दिनों युवाओं में इसके लिए लोकप्रियता देखने को मिल रही है। इस महत्वपूर्ण क्षेत्र में ऑनलाइन डिग्री ऑफर कर IIT मद्रास कई छात्रों को एक अच्छा भविष्य बनाने का मौका दे रहा है। अगर आप इसमें प्रवेश लेना चाहते हैं तो आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एनरोल करना होगा।
अधिक जानकारी के लिए ब्रोशर यहा से पढ़ें
इस कोर्स की अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जारी ब्रोशर पढ़ सकते हैं या हमारे द्वारा द्वारा दिए गए लिंक पर टैप कर भी ब्रोशर पढ़ सकते हैं। ब्रोशर पढ़ने के लिए यहां टैप करें।