
IIT कानपुर तय समय सीमा में नियुक्ति न देने पर कंपनियों को ब्लैकलिस्ट करेगा
क्या है खबर?
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) में प्लेसमेंट सत्र शुरू हो चुका है। IIT कानपुर का प्लेसमेंट सत्र 1 दिसंबर से शुरू हुआ है और ये 15 दिनों तक चलेगा।
इस प्लेसमेंट सत्र में कई बड़ी कंपनियां आई हैं। इस बार IIT कानपुर ने इन कंपनियों को सख्त हिदायत दी है।
संस्थान ने निर्देश दिए हैं कि कंपनियों को तय समय सीमा में चयनित छात्र-छात्राओं को नियुक्ति (ज्वाइनिंग) देनी होगी। ऐसा नहीं करने पर कंपनी पर कार्रवाई की जाएगी।
निर्देश
ब्लैकलिस्ट होंगी कंपनियां
संस्थान का कहना है कि नियुक्ति संबंधी निर्देशों का पालन नहीं करने वाली कंपनियों को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा। ऐसी कंपनियां अगली बार के प्लेसमेंट सत्र में भाग नहीं ले पाएंगी।
बता दें कि पिछले कुछ सालों में छात्रों को निश्चित समय पर कंपनियों ने नियुक्ति नहीं दी थी, इससे कई छात्र परेशान हुए थे।
इस समस्या को देखते हुए इस बार संस्थान ने सख्त नियम बनाएं हैं और लेटलतीफ करने वाली कंपनियों पर कार्रवाई की बात कही है।
प्लेसमेंट
प्लेसमेंट सत्र में आई हैं शीर्ष कंपनियां
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, संस्थान में अभी 285 से अधिक कंपनियां छात्रों को नौकरी के अवसर दे रही हैं।
इनमें ऐपल, माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, इंटेल, डेटाब्रिक्स जैसी शीर्ष कंपनियां शामिल हैं। हालांकि, इस बार कंपनियों द्वारा दी जाने वाली नौकरियों की संख्या पिछली बार की अपेक्षा कम हैं, लेकिन पैकेज काफी आकर्षक हैं।
कंपनियां इंटरव्यू के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन कर रही हैं। इसमें संस्थान के छात्रों का प्रदर्शन भी अच्छा नजर आ रहा है।
संस्थान
इन संस्थानों में भी प्लेसमेंट शुरू
IIT कानपुर के अलावा IIT खड़गपुर, IIT दिल्ली, IIT मद्रास, IIT रुड़की, IIT गुवाहाटी, IIT गांधीनगर समेत अन्य संस्थानों में भी प्लेसमेंट सत्र शुरू हो गया है।
प्लेसमेंट सत्र 2 चरणों में आयोजित किया जा रहा है। इसके जरिए आईटी, प्रबंधन, इंजीनियरिंग और वित्त क्षेत्रों की कंपनियां छात्रों को नौकरी के सुनहरे अवसर देंगी।
प्लेसमेंट सत्र में शीर्ष राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियां भाग ले रही हैं। ऐसे में भारतीय युवाओं को विदेशों में भी काम करने का मौका मिलेगा।
ऑफर
छात्रों को मिल रहे लाखों-करोड़ों के ऑफर
आईटी के क्षेत्र में रोजगार के मौके ज्यादा हैं। ऐसे में अधिकांश छात्रों को आईटी कंपनियों से अच्छे ऑफर मिल रहे हैं।
कैंपस प्लेसमेंट में आई अधिकांश कंपनियां इंजीनियरिंग के छात्रों को 1 करोड़ से ज्यादा के पैकेज ऑफर कर रही हैं।
हालांकि, कुछ छात्रों को 30 से 90 लाख रुपये के बीच भी पैकेज मिले हैं। नवभारत टाइम्स के मुताबिक, अमेरिका की सॉफ्टवेयर कंपनी डेटाब्रिक्स ने IIT रुड़की के छात्र को 2.05 करोड़ रुपये का पैकेज दिया है।