IIT कानपुर में जूनियर असिस्टेंट के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर ने जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसके आवेदन की आखिरी तारीख 9 नवंबर निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार इसके बारे में पूरी जानकारी नीचे पढ़ सकते हैं।
किस वर्ग के लिए कितने पद पर भर्ती होंगी?
IIT कानपुर के अनुसार, इस भर्ती अभियान के माध्यम से जूनियर असिस्टेंट के कुल 119 पदों पर भर्ती की जाएगी। कुल पदों में से 51 पद सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए हैं जबकि 34 पद अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। इसके अलावा अनुसूचित जाति (SC) के लिए 15 पद, अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए दो पद, दिव्यांग के लिए छह पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 11 पद निर्धारित हैं।
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
जूनियर असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा कंप्यूटर एप्लीकेशन की समझ होने के साथ ही अनुसंधान और विकास, कानूनी, खरीद और आयात या लेखा परीक्षा के क्षेत्र में काम करने का अनुभव होना चाहिए।
आयु क्या होनी चाहिए?
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 21 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। बता दें कि उम्मीदवार की आयु की गणना आवेदन की आखिरी तारीख यानी 9 नवंबर, 2022 के आधार पर की जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा और वेतन कितना मिलेगा?
आवेदन शुल्क: जूनियर असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 700 रुपये का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है। वेतन: इस भर्ती के तहत चयन होने के बाद उम्मीदवारों को 69,100 रुपये प्रतिमाह के आधार पर वेतन मिलेगा। इसके साथ ही साथ कई अन्य भत्तों का लाभ भी मिलेगा।
आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए वेबसाइट www.iitk.ac.in पर जाएं। अब होम पेज पर 'Latest News' के लिंक पर क्लिक करें और फिर इस भर्ती से संबंधित लिंक पर जाएं। अब 'Apply Online Now; के विकल्प पर क्लिक करें और अगले पेज पर मांगी गई जानकारी दर्ज कर रजिस्ट्रेशन कर लें। रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क जमा करके आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।