IIT रूड़की ने जारी किए JAM 2022 के नतीजे, ऐसे करें डाउनलोड
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) रुड़की की तरफ से स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की गई संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 (JAM) के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। यह परीक्षा 13 फरवरी, 2022 को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की गई थी। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वह IIT रुड़की की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने नतीजे देख कर डाउनलोड कर सकते हैं।
IIT रुड़की ने JAM की फाइनल उत्तर कुंजी भी की जारी
बता दें कि IIT रुड़की ने JAM की फाइनल उत्तर कुंजी जारी कर दी है। JAM की फाइनल उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा। इसके पहले IIT रुड़की ने प्रोविजनल उत्तर कुंजी 21 फरवरी को जारी की गई थी। इसमें अभ्यर्थियों को 21 से 25 फरवरी तक आपत्ति उठाने की सुविधा दी गई थी। जिसके बाद इन आपत्तियों पर विचार करके IIT रुड़की ने फाइनल उत्तर कुंजी जारी की है।
21 मार्च को जारी होगा JAM स्कोरकार्ड
इस परीक्षा में चयनित उम्मीदवार प्राथमिकता के क्रम में संस्थानों और कार्यक्रम के विकल्पों को भरने के लिए JAM प्रवेश फॉर्म 11 अप्रैल से 25 अप्रैल तक भर सकते हैं। IIT रुड़की इस साल चार IIT JAM एडमिशन लिस्ट जारी करेगा। JAM पहली सूची 1 जुलाई, दूसरी सूची 16 जुलाई, तीसरी सूची 25 जुलाई और चौथी 5 जुलाई को जारी करेगा। JAM का स्कोरकार्ड 21 मार्च को जारी किया जाएगा।
किस विषय की कितनी कट-ऑफ रही?
JAM कट-ऑफ- गणितीय सांख्यिकी सामान्य- 16.39 अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) दिव्यांग (PwD) - 8.20 अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)-NCL, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) - 14.75 JAM कट-ऑफ- केमेस्ट्री सामान्य - 27.81 SC, ST, PwD - 13.50 OBC-NCL, EWS - 25.03 JAM कट-ऑफ- फिजिक्स सामान्य - 26.05 SC, ST, PwD - 13.03 OBC-NCL, EWS - 23.45 JAM कट-ऑफ- बॉयोटेक्नोलॉजी सामान्य - 35.25 SC, ST, PwD - 17.62 OBC-NCL, EWS - 31.73
ऐसे डाउनलोड करें JAM नतीजे
IIT JAM के नतीजे देखने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले IIT रूड़की की अधिकारिक वेबसाइट www.jam.iitr.ac.in पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर JAM परिणाम लिंक पर क्लिक करें। अब उम्मीदवार अपना एनरोलमेंट नंबर, ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन करें। इसके बाद आपका IIT JAM परिणाम आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। भविष्य के संदर्भों के लिए उम्मीदवार अपने नतीजों की एक प्रति डाउनलोड कर लें और प्रिंट निकाल लें।