Page Loader
IIT JAM 2022: स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए एडमिशन फॉर्म जारी, ऐसे करें आवेदन
IIT JAM 2022 के एडमिशन फॉर्म जारी

IIT JAM 2022: स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए एडमिशन फॉर्म जारी, ऐसे करें आवेदन

लेखन तौसीफ
Apr 11, 2022
10:30 pm

क्या है खबर?

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IITs) के स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में एडमिशन की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। संयुक्त स्नातकोत्तर उपाधि प्रवेश परीक्षा (JAM) 2022 के एडमिशन फॉर्म 9 अप्रैल को जारी किए जा चुके हैं और आवेदन की अंतिम तिथि 11 मई निर्धारित की गई है। JAM के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार IIT रूड़की की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

जानकारी

कौन आवेदन कर सकता है?

बता दें कि IIT रूड़की ने JAM का आयोजन 13 फरवरी को किया था। ध्यान रहे कि एडमिशन फॉर्म के लिए सिर्फ वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जो 17 मार्च को जारी नतीजों में उत्तीर्ण हुए थे।

एडमिशन

JAM परीक्षा के नतीजों से कहां एडमिशन मिलेगा?

JAM स्कोर के माध्यम से उम्मीदवारों को 21 IIT और भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) बेंगलुरु के विभिन्न कार्यक्रमों में एडमिशन मिलता है। AM परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर साल में एक बार किया जाता है। इस परीक्षा का स्कोर इंटीग्रेटेड PhD प्रोग्राम ,फिजिकल साइंस, केमिकल साइंस, मैथेमेटिकल साइंसेज और बायोलॉजिकल साइंस के स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में एडमिशन के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

नोट

एडमिशन से संबंधित इन महत्वपूर्ण तिथियों को कर लें नोट

11 अप्रैल -11 मई, 2022- एडमिशन के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 12 मई- आवेदन में संशोधन करने की तिथि 1 जून- पहली एडमिशन सूची जारी होने की तिथि 16 जून- दूसरी एडमिशन सूची जारी होने की तिथि 25-30 जून- आवेदन प्रक्रिया में नाम दाखिल करने और वापस लेने की तिथि 25 जून- तीसरी एडमिशन सूची जारी होने की तिथि 6 जुलाई- चौथी एडमिशन सूची जारी होने की तिथि 11 जुलाई- JAM एडमिशन प्रक्रिया समाप्त होने की तिथि

आवेदन

एडमिशन के लिए आवेदन कैसे करें?

एडमिशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.jam.iitr.ac.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर 'एडमिशन फॉर्म अभी भरा जा सकता है' लिंक पर क्लिक करें। अब 'IIT JAM 2022 प्रवेश फॉर्म' के लिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद लॉगिन करने के लिए पंजीकरण संख्या और पासवर्ड दर्ज करें। अब IIT JAM एडमिशन फॉर्म दिखाई देगा, यहां सभी महत्वपूर्ण डिटेल देकर इसे भरें। जो भी दस्तावेज मांगे गए हैं, उन्हें अपलोड कर फॉर्म सबमिट कर दें।