Page Loader
IIT JAM 2020 के लिए जारी हुआ शेड्यूल, जानें कब से शुरू होंगे आवेदन

IIT JAM 2020 के लिए जारी हुआ शेड्यूल, जानें कब से शुरू होंगे आवेदन

Aug 12, 2019
03:38 pm

क्या है खबर?

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) कानपुर ने ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट (JAM) 2020 परीक्षा के लिए पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। JAM एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है। JAM को पास करने वाले उम्मीदवार IITs, IISc, NIIT आदि द्वारा ऑफर किए जा रहे पाठ्यक्रम जैसे M.Sc, M.Sc-Phd, डुअल डिग्री आदि में प्रवेश ले सकते हैं। परीक्षा का पूरा शेड्यूल एक अधिसूचना जारी करके बताया गया है। आइए जानें कब से शुरू होंगे आवेदन और कब होगी परीक्षा।

तिथियां

05 सितंबर से शुरु होंगे आवेदन

JAM 2020 परीक्षा को कुल छह विषयों के लिए आयोजित किया जाता है। बायोलॉजिकल साइंस विषय के लिए ये परीक्षा नहीं होगी। JAM 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया 05 सितंबर, 2019 से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 08 अक्टूबर, 2019 को शाम 5:30 बजे तक है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा 09 फरवरी, 2020 को आयोजित होगी। परीक्षा का रिजल्ट 20 मार्च, 2020 को जारी किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों 09 से 22 अप्रैल, 2019 तक आवेदन कर पाएंगे।

परीक्षा

दो शिफ्टों में होगी परीक्षा

परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 09:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चलेगी। इसमें बायोटेक्नॉलॉजी (BT), फिजिक्स, स्टैटिक्स (MS) विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 02:30 बजे से शाम 05:30 बजे तक चलेगी। जिसमें गणित, कैमिस्ट्री और जियोलॉजी विषय के पेपर होंगे। JAM 2020 को CBT मोड में आयोजित किया जाएगा। जिसमें 100 नंबर के प्रश्न होंगे। जिसके लिए तीन घंटे दिए जाएंगे।

आवेदन शुल्क

कितना है आवेदन शुल्क?

JAM 2020 के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। आपको बता दें कि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/PWD/ महिला श्रेणी के उम्मीदवारों को एक टेस्ट पेपर के लिए 750 रुपये और दो टेस्ट पेपर के लिए 1,050 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। बाकी अऩ्य सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को एक टेस्ट पेपर के लिए 1,500 रुपये और दो टेस्ट पेपर के लिए 2,100 रुपये शुल्क देना होगा।

जानकारी

यहां से प्राप्त करें अधिक जानकारी

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jam.iitk.ac.in पर जाकर IIT JAM 2020 की अधिक जानकारी देख सकते हैं या आप हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी अधिक जानकारी देख सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।