लॉकडाउन में घर बैठे करना चाहते हैं कोर्स और समर इंटर्नशिप? IIT गुवाहाटी दे रहा मौका
क्या है खबर?
कोरोना वायरस महामारी के कारण देश में लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू हो चुका है, जो 17 मई, 2020 तक चलेगा।
ऐसे में ज्यादातर छात्र ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई कर रहे हैं और ऐसे ही कोर्सेस तलाश रहे हैं, जो ऑनलाइन किए जा सकें।
ऐसे छात्रों के लिए देश के टॉप तकनीकी संस्थानों में से एक भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) गुवाहाटी शॉर्ट टर्म ऑनलाइन कोर्सेस और ऑनलाइन समर इंटर्नशिप लेकर आया है।
आइए जानें विवरण।
कोर्सेस
IIT ऑफर कर रहा ये कोर्सेस
IIT गुवाहाटी विभिन्न यूनिवर्सिटी के छात्रों को घर बैठे ऑनलाइन कोर्स करने की सुविधा उपलब्ध करा रहा है।
इतना ही नहीं संस्थान द्वारा फ्री ऑनलाइन समर इंटर्नशिप, इंटेरैक्टिव सेशन और वेबीनार का आयोजन भी किया जा रहा है।
बता दें कि संस्थान कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग, VLSI, डाटा साइंस, IOT, क्लाउड कंप्यूटिंग, बिग डाटा एनालिटिक्स, हाई परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग और ICT इन टीचिंग के क्षेत्रों में 200 से अधिक शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेस ऑफर कर रहा है।
लाभ
अब तक हजारों लोग उठा चुके लाभ
संस्थान द्वारा दी गई नई अपडेट के अनुसार, 2015 से 9,000 से अधिक छात्र, अध्यापक और प्रोफेशनल इन शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेस का लाभ उठा चुके हैं।
बता दें कि संस्थान के सेंटर फॉर एजुकेशनल टेक्नोलॉजी (CET) द्वारा इन शार्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेस को रिकॉर्ड कर वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से लाइव किया जाता है।
साथ ही छात्र वीडियो कॉन्फ्रेसिंग लेक्चर और टीचर-स्टूडेंट इंटेरैक्शन को बाद में भी ले सकते हैं।
समय इंटर्नशिप
समर इंटर्नशिप के लिए इस तिथि तक करें आवेदन
ऑनलाइन कोर्सेस के साथ-साथ संस्थान ऑनलाइन समर इंटर्नशिप का भी आयोजन करने जा रहा है।
इसके लिए उम्मीदवार 10 मई तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं चयनित उम्मीदवारों के लिए लिस्ट 15 मई को जारी कर दी जाएगी।
छात्रों का चयन ईमेल क्विज में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। ये इंटर्नशिप पूरे आठ सप्ताह की होगी।
अगर आप ये कोर्स करते हैं तो इसके माध्यम से आपको घर बैठे काफी कुछ सीखने को मिलेगा।
आवेदन प्रक्रिया
कैसे करें आवेदन?
समर ऑनलाइन इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। होम पेज पर आपको इसके लिए लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
अब Apply Online के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। उसमें मांगे जा रहे विवरण जैसे ईमेल आईडी आदि दर्ज करें।
साथ ही आपको अपना रिज्यूमे और दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे।
जानकारी
यहां से प्राप्त करें अधिक जानकारी
समर इंटर्नशिप की अधिक जानकारी के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना पढ़नी होगी। इसके साथ ही आप हमारे दिये गए डायरेक्ट लिंक से आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं। समर इंटरनर्शिप की अधिसूचना के लिए यहां टैप करें।