ICSI ने जारी किया CS प्रोफेशनल दिसंबर सत्र का परिणाम, ऐसे देखें नतीजे
इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने कंपनी सचिव (CS) प्रोफेशनल परीक्षा का परिणाम आज (25 फरवरी) को जारी कर दिया है। 2017 और 2022 पाठ्यक्रम के तहत आयोजित हुई परीक्षा के नतीजे और उम्मीदवारों के व्यक्तिगत स्कोर कार्ड जारी कर दिए गए हैं। इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। एग्जीक्यूटिव परीक्षा का परिणाम आज दोपहर 2 बजे जारी किया जाएगा।
दिसंबर में हुई थी परीक्षा
ICSI CS की परीक्षाएं 21 दिसंबर से 30 दिसंबर, 2023 को ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी। प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव कार्यक्रमों की परीक्षा में प्रत्येक विषय में 40 प्रतिशत अंक और सभी विषयों में कुल मिलाकर 50 प्रतिशत अंक लाने वाले उम्मीदवारों को सफल माना जाता है। इससे कम अंक वाले उम्मीदवार अगले सत्र में आयोजित होने वाली परीक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। इसके लिए उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता होती है।
ऐसे देखें परिणाम
परिणाम देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां ICSI CS प्रोफेशनल दिसंबर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें और रोल नंबर, पंजीकरण संख्या दर्ज करें। इसके बाद स्क्रीन पर परिणाम प्रदर्शित होगा, भविष्य के संदर्भ के लिए एक हार्ड कॉपी निकाल कर रखें। उम्मीदवारों के व्यक्तिगत विषय वार अंकों का विवरण भी वेबसाइट पर उपलब्ध है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से व्यक्तिगत अंकसूची भी डाउनलोड कर सकते हैं।
शीर्ष स्थान पर रहीं लड़कियां
CS प्रोफेशनल परीक्षा इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। पहले स्थान पर मनीषा मुरारीमोहन घोष हैं, दूसरे स्थान पर अदिति जैन और तीसरे स्थान पर खुशी मुकेश जैन आई हैं। अक्षिता जैन ने पूरे देश में चौथा स्थान हासिल किया है। 5वें स्थान पर चमेली ज्योति और 6वें स्थान पर आंगी सुधीर संघवी हैं। ट्विंकल बिपिनचंद्र गज्जर को 7वां, महक डालमिया को 8वां, दयिता कनोडिया को 9वां और सोहम अमित बोबडे को 10वां स्थान मिला है।
जनवरी में जारी हुआ था CSEET 2024 का परिणाम
ICSI ने 19 जनवरी को कंपनी सेक्रेटरीज एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) 2024 का परिणाम जारी किया था। परीक्षा 6 और 8 जनवरी को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में रिमोट प्रॉक्टर मोड के माध्यम से आयोजित की गई थी। CSEET का अगला सत्र 4 मई को आयोजित किया जाएगा। इसमें शामिल होने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया चल रही है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 15 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।